गोपालगंज: जिले के 4 प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव हुआ. सोमवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. वहीं, मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए गए थे.
5 चरणों में होना है चुनाव
बता दें कि जिले में 5 चरणों में चुनाव होना है. इसी क्रम में प्रथम चरण में उचकागांव ,पंचदेवरी, बैकुंठपुर और थावे में मतदान हुआ. वहीं, कुल 53 पैक्स के लिए मतदान हुए, जिसमें करीब 10 हजार मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
पैक्स चुनाव को लेकर जिले में कुल 158 मतदान केंद्र बनाए गए, जबकि मतदाताओं की संख्या 96336 है. मतदान केंद्रों पर लंबी कतार देखी गई. वहीं, पहली बार पैक्स चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
अप्रिय घटना की सूचना नहीं
उचकागांव थाना प्रभारी और इंसपेक्टर मतदान केन्द्र पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. वहीं, चार प्रखंडों में हो रहे पैक्स चुनाव को लेकर कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.