ETV Bharat / state

एक हफ्ते से जवान बेटा गायब, फोटो लेकर सड़कों पर भटक रहा वृद्ध पिता

गोपालगंज में एक पिता अपने गायब बेटे की तलाश में पिछले एक हफ्ते से भटक (Old Father Searching His Missing Son In Gopalganj) रहा है. निराश-परेशान पिता अब तांत्रिका के सहारे बेटे को ढूंढ़ने में लगा है. उसका बेटा घर से मजदूरी करने के लिए निकला था लेकिन वह एक हफ्ते बाद भी घर नहीं लौटा. उसकी पत्नी और बच्चे काफी परेशान हैं.

गोपालगंज में जवान बेटे की तलाश में भटक रहा वृद्ध पिता
गोपालगंज में जवान बेटे की तलाश में भटक रहा वृद्ध पिता
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 9:35 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक वृद्ध पिता अपने जवान बेटे की तलाश में दर-दर की ठोकरें (Youth missing in Gopalganj) खा रहा है. एक हफ्ते पहले उसका बेटा अपने घर से मजदूरी के लिए निकला था, उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. वृद्ध पिता अपने जवान बेटे की फोटो लेकर राहगीरों और गली मोहल्ले के लोगों से दिखाकर उसकी तलाश कर रहा.

यह भी पढ़ें: सिवान में 15 दिनों से किशोरी लापता, परिजन का आरोप पुलिस नहीं दर्ज कर रही है प्राथमिकी

फोटो लेकर एक हफ्ते से खोज रहा पिता: जादोपुर गांव निवासी वृद्ध व्यक्ति रामजी राम के माने तो उसका बेटा लक्ष्मण राम पेशे से एक मजदूर है. वह काफी मेहनती और सीधा था, जो जैसा कहता वह वैसा मान लेता. मेहनत मजदूरी कर के परिवार चलाता था. एक सप्ताह पहले वह मजदूरी करने घर से निकला लेकिन दुबारा अपने घर नहीं लौटा. पिता रामजी अपने बेटे के तलाश में भटक रहा है. कभी सड़क तो कभी अस्पताल जाकर बेटे को खोज रहा है. राहगीरों से भी अपने फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछ रहा.

"अपने बेटे के लिए एक ओझा के पास गए. जिसने कहा कि एक ठेकेदार के पास है. उसने उसे रख कर काम करवा रहा है. एक मौलबी ने लौंग दिया और उसके एवज में 2 सौ रुपये ले लिया लेकिन लौंग भी कही गिर गया. अब कुछ समझ मे नहीं आ रहा है कि हम क्या करें. घर पर उसकी पत्नी सावित्री और दो मासूम बच्ची भी परेशान है" -रामजी राम, लापता युवक का पिता

निराश पिता तांत्रिकों के पास पहुंचा: निराश-परेशान वृद्ध पिता अब ओझा और मौलवियों के पास पहुंचकर बेटा को खोजने के प्रयास कर रहा है. उसने बताया कि अचानक बेटे के गायब हो जाने के कारण उसके बीबी-बच्चे काफी परेशान हैं. एक ओझा के पास एक पास गए थे, उसने बताया कि एक ठेकेदार के पास है और उसने उसे रखकर काम करवा रहा है. एक मौलबी ने लौंग दिया और उसके एवज में 2 सौ रुपये ले लिया लेकिन लौंग भी कही गिर गया. अब कुछ समझ मे नही आ रहा है कि हम क्या करें.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक वृद्ध पिता अपने जवान बेटे की तलाश में दर-दर की ठोकरें (Youth missing in Gopalganj) खा रहा है. एक हफ्ते पहले उसका बेटा अपने घर से मजदूरी के लिए निकला था, उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. वृद्ध पिता अपने जवान बेटे की फोटो लेकर राहगीरों और गली मोहल्ले के लोगों से दिखाकर उसकी तलाश कर रहा.

यह भी पढ़ें: सिवान में 15 दिनों से किशोरी लापता, परिजन का आरोप पुलिस नहीं दर्ज कर रही है प्राथमिकी

फोटो लेकर एक हफ्ते से खोज रहा पिता: जादोपुर गांव निवासी वृद्ध व्यक्ति रामजी राम के माने तो उसका बेटा लक्ष्मण राम पेशे से एक मजदूर है. वह काफी मेहनती और सीधा था, जो जैसा कहता वह वैसा मान लेता. मेहनत मजदूरी कर के परिवार चलाता था. एक सप्ताह पहले वह मजदूरी करने घर से निकला लेकिन दुबारा अपने घर नहीं लौटा. पिता रामजी अपने बेटे के तलाश में भटक रहा है. कभी सड़क तो कभी अस्पताल जाकर बेटे को खोज रहा है. राहगीरों से भी अपने फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछ रहा.

"अपने बेटे के लिए एक ओझा के पास गए. जिसने कहा कि एक ठेकेदार के पास है. उसने उसे रख कर काम करवा रहा है. एक मौलबी ने लौंग दिया और उसके एवज में 2 सौ रुपये ले लिया लेकिन लौंग भी कही गिर गया. अब कुछ समझ मे नहीं आ रहा है कि हम क्या करें. घर पर उसकी पत्नी सावित्री और दो मासूम बच्ची भी परेशान है" -रामजी राम, लापता युवक का पिता

निराश पिता तांत्रिकों के पास पहुंचा: निराश-परेशान वृद्ध पिता अब ओझा और मौलवियों के पास पहुंचकर बेटा को खोजने के प्रयास कर रहा है. उसने बताया कि अचानक बेटे के गायब हो जाने के कारण उसके बीबी-बच्चे काफी परेशान हैं. एक ओझा के पास एक पास गए थे, उसने बताया कि एक ठेकेदार के पास है और उसने उसे रखकर काम करवा रहा है. एक मौलबी ने लौंग दिया और उसके एवज में 2 सौ रुपये ले लिया लेकिन लौंग भी कही गिर गया. अब कुछ समझ मे नही आ रहा है कि हम क्या करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.