ETV Bharat / state

10 साल पुराने ट्रिपल मर्डर के केस में कुख्यात सतीश पाण्डेय समेत 3 साक्ष्य के अभाव में बरी

गोपालगंज सिविल कोर्ट (Gopalganj Civil Court) ने 10 साल पुराने मारपीट के मामले में कुख्यात सतीश पाण्डेय समेत तीन को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. वहीं, बरी किए जाने के बाद खबर मिलते हीं समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रहा है.

10 साल पुराने केस में कुख्यात सतीश पाण्डेय समेत तीन साक्ष्य के अभाव में हुए बरी
10 साल पुराने केस में कुख्यात सतीश पाण्डेय समेत तीन साक्ष्य के अभाव में हुए बरी
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 4:42 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर आ रही है. कुख्यात सतीश पाण्डेय (Notorious Satish Pandey) को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी (Satish Pandey acquitted due to lack of evidence) कर दिया गया है. कुख्यात सतीश पाण्डेय जदयू के बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय के भाई है. खबर मिलते हीं समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रहा है.

ट्रिपल मर्डर में अभियुक्त थे तीनों: दरअसल, दस साल पहले गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में ट्रिपल मर्डर कांड में नामजद कुख्यात सतीश पाण्डेय उनके पुत्र पूर्व जिला परिषद के चेयरमैन मुकेश पाण्डेय और उनके साथी बटेश्वर पाण्डेय को जिला व्यवहार न्यायालय के जिला और सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय द्वारा पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी किया गया है.

ये भी पढ़ें- आनंद मोहन पैरोल पर रिहा, जेल से बाहर आने के बाद पढ़ी गीता की पंक्तियां

साक्ष्य के अभाव में हुए बरी: दस साल पहले गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में ट्रीपल मर्डर कांड में सतीश पाण्डेय उनके पुत्र पूर्व जिला परिषद के चेयरमैन मुकेश पाण्डेय और उनके साथी बटेश्वर पाण्डेय नामजद थे. करीब दस साल पूर्व गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में हुई तीन लोगों की हत्या. जदयू के बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय के भाई हैं कुख्यात सतीश पाण्डेय.

ये भी पढ़ें- क्या खगड़िया सर्किट हाउस में रुके थे आनंद मोहन.. DM ने दिए जांच के आदेश

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर आ रही है. कुख्यात सतीश पाण्डेय (Notorious Satish Pandey) को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी (Satish Pandey acquitted due to lack of evidence) कर दिया गया है. कुख्यात सतीश पाण्डेय जदयू के बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय के भाई है. खबर मिलते हीं समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रहा है.

ट्रिपल मर्डर में अभियुक्त थे तीनों: दरअसल, दस साल पहले गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में ट्रिपल मर्डर कांड में नामजद कुख्यात सतीश पाण्डेय उनके पुत्र पूर्व जिला परिषद के चेयरमैन मुकेश पाण्डेय और उनके साथी बटेश्वर पाण्डेय को जिला व्यवहार न्यायालय के जिला और सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय द्वारा पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी किया गया है.

ये भी पढ़ें- आनंद मोहन पैरोल पर रिहा, जेल से बाहर आने के बाद पढ़ी गीता की पंक्तियां

साक्ष्य के अभाव में हुए बरी: दस साल पहले गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में ट्रीपल मर्डर कांड में सतीश पाण्डेय उनके पुत्र पूर्व जिला परिषद के चेयरमैन मुकेश पाण्डेय और उनके साथी बटेश्वर पाण्डेय नामजद थे. करीब दस साल पूर्व गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में हुई तीन लोगों की हत्या. जदयू के बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय के भाई हैं कुख्यात सतीश पाण्डेय.

ये भी पढ़ें- क्या खगड़िया सर्किट हाउस में रुके थे आनंद मोहन.. DM ने दिए जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.