गोपालगंज: बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होने हैं. इसके चलते छठे चरण के मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार में छठे चरण का मतदान 12 मई को होना है. इस चरण के तहत पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, वाल्मीकिनगर, महाराजगंज और पश्चिमी चंपारण पर मतदान होने हैं.
8 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत होने वाले नामांकन को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. इसके तहत विभिन्न जगहों पर बैरिकेटिंग और पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. खास तौर पर कलेक्टर परिसर से लेकर आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किया गया है. कलेक्टर मार्ग से आवागमन करने वाले वाहनों पर पूर्ण रूपेण रोक लगा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी के जरिए प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.
दुल्हन की तरह सजा समाहरणालय
वहीं, जिला समाहरणालय को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. ज्ञात हो कि 16 अप्रैल से 23 अप्रैल की अवधि में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. नामांकन को लेकर वाहनों की आवाजाही पर रोक के लिए दो स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. ड्रॉप गेट के आगे वाहनों के प्रवेश पर प्रशासनिक स्तर पर रोक लगा दी गई है. इस अवधि में प्रशासनिक अधिकारी को छोड़कर किसी भी अन्य वाहनों के आवजाही पर प्रतिबंध रहेगा. सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का कार्य किया जाएगा.
![nomination work start for sixth phase election in bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/bhgpjatalnamankankokitaiyariyapuri_16042019120157_1604f_00605_603.jpg)
बिहार में किस चरण में किस तारीख को चुनाव है:
- पहला चरण, 11 अप्रैल : गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद. (हो चुकी वोटिंग)
- दूसरा चरण, 18 अप्रैल : कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर, किशनगंज.
- तीसरा चरण, 23 अप्रैल : अररिया, झंझारपुर, सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा.
- चौथा चरण, 29 अप्रैल : समस्तीपुर, दरभंगा, उजियारपुर, मुंगेर, बेगूसराय.
- पांचवां चरण, 6 मई : मधुबनी, सीतामढ़ी, सारन, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर.
- छठा चरण, 12 मई : पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, वाल्मीकिनगर, महाराजगंज, पश्चिमी चंपारण.
- सातवां चरण, 19 मई : पाटलिपुत्र, आरा, नालंदा, पटना साहिब, काराकट, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम.