ETV Bharat / state

गोपालगंजः नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या के आरोप में ससुर गिरफ्तार - fulwaria news

फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु बथूआ गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतका के भाई ने ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 2:20 PM IST

गोपालगंजः जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु बथूआ गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घर के बाकी सदस्य फरार हैं.

ससुर कर रहा था 2 लाख दहेज की मांग
दरअसल गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजा राम नरहवा गांव निवासी नीरज राय की पुत्री की शादी जुलाई 2019 को फुलवरिया थाना क्षेत्र निवासी विद्यासागर राय के पुत्र अनिल राय से हुई थी. तब उन्होंने अपनी क्षमता के हिसाब से नकद, जेवर और सामान भी दिए थे. शादी के बाद युवती का पति दिल्ली चला गया. इधर ससुर उस पर मायके से 2 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी.

पेश है रिपोर्ट

मृतका के भाई ने बताया कि अनिल घर वालों को समझाने का कोशिश करता था, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. आज भी युवती के साथ ससुराल में मारपीट की गई थी. सूचना मिलने पर पहुंचा तो घर में उसका शव पड़ा था. घर के लोग फरार थे. ससुर भी फरार होने की फिराक में था. तभी पुलिस पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. लड़की के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

गोपालगंजः जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु बथूआ गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घर के बाकी सदस्य फरार हैं.

ससुर कर रहा था 2 लाख दहेज की मांग
दरअसल गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजा राम नरहवा गांव निवासी नीरज राय की पुत्री की शादी जुलाई 2019 को फुलवरिया थाना क्षेत्र निवासी विद्यासागर राय के पुत्र अनिल राय से हुई थी. तब उन्होंने अपनी क्षमता के हिसाब से नकद, जेवर और सामान भी दिए थे. शादी के बाद युवती का पति दिल्ली चला गया. इधर ससुर उस पर मायके से 2 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी.

पेश है रिपोर्ट

मृतका के भाई ने बताया कि अनिल घर वालों को समझाने का कोशिश करता था, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. आज भी युवती के साथ ससुराल में मारपीट की गई थी. सूचना मिलने पर पहुंचा तो घर में उसका शव पड़ा था. घर के लोग फरार थे. ससुर भी फरार होने की फिराक में था. तभी पुलिस पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. लड़की के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.