गोपालगंज: जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है. इससे हरेक तबके के लोग सहमे हुए हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड की है. जहां नामजद बदमाशों ने बीती रात एक युवक की चाकू घोप कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद सुबह स्थानीय लोगों ने थावे रोड पर शव रखकर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की.
मृतक के भाई ने बताया कि वह मेरा चचेरा भाई है. शादी समारोह में शामिल होने के लिये सासाराम से आया था. वापस सासाराम जा रहा था. वह वहां किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. तभी बस स्टैंड के पास स्थानीय अपराधियों ने पहले उसे बेरहमी से मारा और पैसा-मोबाइल छीन लिया. फिर चाकू गोद कर हत्या कर दी.
सासाराम के लिए बस पकड़ने आया था युवक
मृतक के बारे में स्थानीय निवासी ने बताया कि वह नगर थाना क्षेत्र में अपने संबंधी के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी के बाद वह सासाराम जाने के लिए अपने भाई के साथ बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड गया था. तभी बस स्टैंड के पास पहले से ही घात लगाए 8 से ज्यादा की संख्या में मौजूद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
घटना के मौके पर पहुंचे नगर थाने के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर जाम हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि हत्या डीजे बजाने के विवाद को लेकर हुई है. इस मामले में 8 लोगों को नामजद बनाया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.