ETV Bharat / state

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ससुर गिरफ्तार.. बाकी आरोपी फरार - गोपालगंज में नवविवाहिता की जान

बिहार के गोपालगंज में नवविवाहिता की जान दहेज के दानवों ने ले ली. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक महिला के ससुर को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य फरार हैं. गोपलगंज में दहेज के लिए हत्या मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है. पढ़ें Gopalganj Crime News.

Murder For Dowry in Gopalganj
Murder For Dowry in Gopalganj
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 6:25 AM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में दहेज के लिए हत्या (Mrder For Dowry in Gopalgan) करने का आरोप है. हत्या के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फ़रार. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. इस दौरान पुलिस ने मृतिका के ससुर को गिरफ्तार किया है. अन्य के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ये वाकया जादोपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव का है.

जादोपुर थाना क्षेत्र गम्हरिया गांव में महज 15 हजार रुपये दहेज के लिए महिला की हत्या की गयी है. जादोपुर थाना क्षेत्र गम्हरिया गांव में ससुराल पक्ष के लोगों पर एक विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. वहीं ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार हो गए हैं. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतका सुरेश यादव की 23 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी थी.

ये भी पढ़ें : नालंदा में बाइक की डिमांड पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

बकाया पैसे के लिए करते थे प्रताड़ित : मृतका के भाई ने बताया कि मृतका के ससुर व जेठानी द्वारा अक्सर पैसे की मांग करते रहे, नहीं देने पर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार की रात उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी और घर छोड़ फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं.

दहेज का 15 हजार रुपये बकाया था : मृतका के भाई के भाई ने बताया कि जादोपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला भठवा गांव निवासी सुखदेव यादव अपनी 23 वर्षीय बेटी लीलावती की शादी गम्हरिया (Murder in Gamhariya village) गांव निवासी सुभाष यादव के बेटा सुरेश यादव के साथ वर्ष 2018 में धूमधाम से किया था. ससुराल वाले ने दहेज में एक लाख रुपए की मांग किया लेकिन मायका वालों ने 85 हजार रुपये दिया था. 15 हजार रुपये बकाया रह गया था. बार बार बहन को पैसा मांगने का दबाव और प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार की रात उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी और घर छोड़ फरार हो गए


"बहन की शादी गम्हरिया गांव में सुरेश यादव के साथ वर्ष 2018 में धूमधाम से किया था. ससुराल वाले ने दहेज में एक लाख रुपए की मांग किया था. उस वक्त मायका वालों को 85 हजार रुपये दिया था. 15 हजार रुपये बकाया रह गया था. बार बार बहन को पैसा मांगने का दबाव और प्रताड़ित किया जाता था. " -जितेंद्र यादव, मृतका के भाई

"गम्हरिया गांव में महिला की हत्या कर दी गयी है. बिस्तर पर शव पड़ा था. पीड़ित परिजन ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. आवेदन के आधार पर पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है." -विक्रम कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 5 महीने पहले हुआ था लव मैरिज

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में दहेज के लिए हत्या (Mrder For Dowry in Gopalgan) करने का आरोप है. हत्या के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फ़रार. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. इस दौरान पुलिस ने मृतिका के ससुर को गिरफ्तार किया है. अन्य के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ये वाकया जादोपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव का है.

जादोपुर थाना क्षेत्र गम्हरिया गांव में महज 15 हजार रुपये दहेज के लिए महिला की हत्या की गयी है. जादोपुर थाना क्षेत्र गम्हरिया गांव में ससुराल पक्ष के लोगों पर एक विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. वहीं ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार हो गए हैं. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतका सुरेश यादव की 23 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी थी.

ये भी पढ़ें : नालंदा में बाइक की डिमांड पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

बकाया पैसे के लिए करते थे प्रताड़ित : मृतका के भाई ने बताया कि मृतका के ससुर व जेठानी द्वारा अक्सर पैसे की मांग करते रहे, नहीं देने पर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार की रात उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी और घर छोड़ फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं.

दहेज का 15 हजार रुपये बकाया था : मृतका के भाई के भाई ने बताया कि जादोपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला भठवा गांव निवासी सुखदेव यादव अपनी 23 वर्षीय बेटी लीलावती की शादी गम्हरिया (Murder in Gamhariya village) गांव निवासी सुभाष यादव के बेटा सुरेश यादव के साथ वर्ष 2018 में धूमधाम से किया था. ससुराल वाले ने दहेज में एक लाख रुपए की मांग किया लेकिन मायका वालों ने 85 हजार रुपये दिया था. 15 हजार रुपये बकाया रह गया था. बार बार बहन को पैसा मांगने का दबाव और प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार की रात उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी और घर छोड़ फरार हो गए


"बहन की शादी गम्हरिया गांव में सुरेश यादव के साथ वर्ष 2018 में धूमधाम से किया था. ससुराल वाले ने दहेज में एक लाख रुपए की मांग किया था. उस वक्त मायका वालों को 85 हजार रुपये दिया था. 15 हजार रुपये बकाया रह गया था. बार बार बहन को पैसा मांगने का दबाव और प्रताड़ित किया जाता था. " -जितेंद्र यादव, मृतका के भाई

"गम्हरिया गांव में महिला की हत्या कर दी गयी है. बिस्तर पर शव पड़ा था. पीड़ित परिजन ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. आवेदन के आधार पर पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है." -विक्रम कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 5 महीने पहले हुआ था लव मैरिज

Last Updated : Nov 11, 2022, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.