ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: जमीनी विवाद में गरजी बंदूकें, सो रहे व्यक्ति पर बदमाशों ने की फायरिंग - सो रहे व्यक्ति पर फायरिंग

गोपालगंज में बदमाशों ने सोए अवस्था में एक व्यक्ति को गोली मार (Miscreants Shot Person In Gopalganj) दी. जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व के जमीन विवाद (land dispute In Gopalganj) को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Miscreants shot person in land dispute In Gopalganj
Miscreants shot person in land dispute In Gopalganj
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 1:41 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है. मामला जिले के फुलवरिया थाना (Gopalganj Phulwaria Police Station) क्षेत्र के कोयला देवा गांव का है. यहां पूर्व के जमीन विवाद में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल जख्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें - खगड़िया में आपसी विवाद में मारपीट, 12 से ज्यादा लोग घायल

सो रहे व्यक्ति पर फायरिंग: घायल व्यक्ति की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा गांव निवासी सुदर्शन सिंह के बेटे दिलीप सिंह के रूप में हुई है. घटना के संधंब में बताया जा रहा है कि दिलीप सिंह सोमवार को देर रात खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सोया था. इसी बीच बदमाशों ने मौके का फायदा उठा कर गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

कमर में लगी गोली: घायल के भाई संजय सिंह ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति के साथ पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर देर रात में चार की संख्या में पहुंचे व्यक्तियों ने सोए अवस्था में दो फायर किया. एक फायर मिस कर जाने के कारण वह बच गए, लेकिन दूसरे फायर से निकली गोली दिलीप सिंह के कमर में लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

नाजुक स्थिति में गोरखपुर रेफर: फायरिंग की आवाज सुन कर मौके पर जब तक परिजन और स्थानीय लोग पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों द्वारा तत्काल हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां से स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर द्वारा गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस घायल के बयान के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - जहानाबाद में जमीनी विवाद: फसल को नुकसान कर रहे दबंग फायरिंग करते भागे

यह भी पढ़ें - VIDEO: नालंदा में भू-माफिया और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी, हथियार के बल पर की गई जमीन की घेराबंदी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है. मामला जिले के फुलवरिया थाना (Gopalganj Phulwaria Police Station) क्षेत्र के कोयला देवा गांव का है. यहां पूर्व के जमीन विवाद में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल जख्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें - खगड़िया में आपसी विवाद में मारपीट, 12 से ज्यादा लोग घायल

सो रहे व्यक्ति पर फायरिंग: घायल व्यक्ति की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा गांव निवासी सुदर्शन सिंह के बेटे दिलीप सिंह के रूप में हुई है. घटना के संधंब में बताया जा रहा है कि दिलीप सिंह सोमवार को देर रात खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सोया था. इसी बीच बदमाशों ने मौके का फायदा उठा कर गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

कमर में लगी गोली: घायल के भाई संजय सिंह ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति के साथ पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर देर रात में चार की संख्या में पहुंचे व्यक्तियों ने सोए अवस्था में दो फायर किया. एक फायर मिस कर जाने के कारण वह बच गए, लेकिन दूसरे फायर से निकली गोली दिलीप सिंह के कमर में लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

नाजुक स्थिति में गोरखपुर रेफर: फायरिंग की आवाज सुन कर मौके पर जब तक परिजन और स्थानीय लोग पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों द्वारा तत्काल हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां से स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर द्वारा गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस घायल के बयान के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - जहानाबाद में जमीनी विवाद: फसल को नुकसान कर रहे दबंग फायरिंग करते भागे

यह भी पढ़ें - VIDEO: नालंदा में भू-माफिया और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी, हथियार के बल पर की गई जमीन की घेराबंदी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.