गोपालगंज: जिले में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया का है. जहां ग्रामीण बैंक के नीचे ललन मार्केट में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस दौरान 3 व्यवसायी को गोली लग गई. जिसे जख्मी हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
व्यवसायी से 20 लाख रंगदारी की मांग
दरअसल, पिछले दिनों सिपाया बाजार दहला के पास राजेश बैठा नामक एक व्यवसायी से फोन पर 20 लाख की रंगदारी की मांग गई थी. रंगदारी नहीं देने के बाद दो बाइक पर चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस दौरान गोली लगने से एक रेडिमेट स्टोर के मालिक विजय मांझी को पैर में गोली लग गई. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
निजी नर्सिंग होम में चल रही इलाज
गंभीर हालत में उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी युवक खेम मटिहानीया गांव निवासी बताया जाता है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.