ETV Bharat / state

गोपालगंज: पंजाब से मजदूरों को बंगाल ले जा रही मिनी बस हादसे का शिकार, दो की मौत - गोपालगंज सड़क हादसा

पंजाब के अमृतसर से आ रही एक यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत हो गयी. घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के क्रम में दो यात्रियों ने दम तोड़ दिया. 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. गोपालगंज के एनएच 27 में बरौली के प्यारेपुर में यह हादसा हुआ है.

Gopalganj
Gopalganj
author img

By

Published : May 26, 2021, 7:55 AM IST

Updated : May 26, 2021, 12:36 PM IST

गोपालगंज: जिले के बरौली थाना क्षेत्र के एनएच 27 बरौली के प्यारेपुर के पास ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य 13 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- पटना: मालसलामी थाना पुलिस ने चलती ऑटो पर चलाया डंडा, चालक के संतुलन खोने से पलटी गाड़ी, 5 घायल

अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत
जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर से आ रही यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत हो गयी. हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के क्रम में दो यात्रियों ने दम तोड़ दिया. एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

13 लोगों का चल रहा है इलाज
मौके पर अबू और नेसार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों बंगाल के उत्तर दिनाजपुर निवासी बताए जाते हैं. वहीं आलम हुसैन, फारूक आलम, अब्दुल सिदिकी, आरिफ, संजर, सफीक, सुकुरु समेत लगभग 13 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- कैमूर: ट्रक और पिकअप की टक्कर की चपेट में आए नाना और नाती, वृद्ध की मौत

गोपालगंज: जिले के बरौली थाना क्षेत्र के एनएच 27 बरौली के प्यारेपुर के पास ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य 13 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- पटना: मालसलामी थाना पुलिस ने चलती ऑटो पर चलाया डंडा, चालक के संतुलन खोने से पलटी गाड़ी, 5 घायल

अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत
जानकारी के अनुसार, पंजाब के अमृतसर से आ रही यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत हो गयी. हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के क्रम में दो यात्रियों ने दम तोड़ दिया. एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

13 लोगों का चल रहा है इलाज
मौके पर अबू और नेसार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों बंगाल के उत्तर दिनाजपुर निवासी बताए जाते हैं. वहीं आलम हुसैन, फारूक आलम, अब्दुल सिदिकी, आरिफ, संजर, सफीक, सुकुरु समेत लगभग 13 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- कैमूर: ट्रक और पिकअप की टक्कर की चपेट में आए नाना और नाती, वृद्ध की मौत

Last Updated : May 26, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.