गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक मकान से शनिवार को संदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद (youth Dead body found in suspicious condition ) हुआ है. जिस युवक का शव मिला है, वह महाराष्ट्र का रहने वाला है. नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के पास किराए के मकान में युवक परिवार सहित रहता था. उसका शव फंदे से झूलता पाया गया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस रामनाथ शर्मा मार्ग पहुंची स्थित घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की संदेहास्पद स्थिति में मिली लाश को देखते हुए पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या
सोना-चांदी गलाने का करता था कारोबारः मृतक महाराष्ट्र के खानापुर थाना क्षेत्र के सांगली बाम बरडे गांव निवासी ज्योतिराम शिंदे का बेटा सागर विट्ठल शिंदे है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि महाराष्ट्र निवासी सागर विट्ठल पिछले 7 साल से यहां रहकर सोना-चांदी गलाने का व्यवसाय करता था. यहां उसके कई सगे संबंधित भी किराए के मकान में रहते थे, लेकिन आज उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
पत्नी को भेज दिया था गांवः मृतक के स्टॉफ ने बताया कि रोजाना दुकान पर सुबह 6 बजे आ जाते थे लेकिन आज वे काफी देर तक नहीं पहुंचे. उनको काफी काॅल करने के बाद भी उन्होंने रिसीव नहीं किया. जब उनके रूम पर गए तो खिड़की से देखने पर मामला कुछ और ही निकला. उनका शव पंखे में रस्सी के सहारे लटका हुआ था. इसकी सूचना तत्काल नगर थाना पुलिस को दी गई. बताया जाता है की मृतक की शादी 6 माह पहले महाराष्ट्र के खानापुर गांव निवासी किदरबारी गांव निवासी प्रियंका शिंदे के साथ हुई थी. शादी के बाद पत्नी गर्भवती थी. एक दिन पहले ही उसने अपनी वाइफ को अपने साले के साथ महाराष्ट्र भेज दिया था.
"रामनाथ शर्मा मार्ग से सूचना मिली कि एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला है. जांच पर प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लगता है. मृतक महाराष्ट्र का रहने वाला था और छह महीना पहले ही उसकी शादी हुई. मामले की जांच के बाद ही घटना के कारण का पता चल पाएगा" - मनोज कुमार, एसआई