ETV Bharat / state

Gopalganj Bewafa Chai Wala : गोपालगंज का 'बेवफा चाय वाला', दिलजले ने खोल दी ये दुकान, ब्रेकअप से टूटे आशिकों के लिए ऑफर भी - कैदी चायवाला

बिहार के गोपालगंज में बेवफा चायवाला (Bewafa Chai wala in Gopalganj) की खूब चर्चा हो रही है. अक्सर लोग प्यार में धोखा मिलने पर गलत रास्ते चल पड़ते हैं, लेकिन गोपालगंज का विकास कुमार ने गलत कदम उठाने के बजाय एक चाय की दुकान खोलकर आज के युवा को नई सीख दी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 4:38 PM IST

गोपालगंजः राजकुमार राव की एक फिल्म थी, 'शादी में जरूर आना' जिसमें एक गाना था, ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी. इस फिल्म में धोखा मिलने पर राजकुमार राव ने न सुसाइड की न शराब पी थी, बल्कि कड़ी मेहनत कर आईएएस बना. ऐसा ही मामला बिहार के गोपालगंज से सामने आया है. प्यार में धोखा मिलने पर युवक ने गम में रहने के बदले चाय की दुकान खोली. उसने चाय दुकान का नाम बेवफा चायवाल रखा, जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

यह भी पढ़ेंः Madam Ji Chai Wali: पटना में 'मैडम जी चाय वाली' के साथ मारपीट, पुलिस पर मदद नहीं करने का लगाया आरोप

गोपालगंज का बेवफा चायवालाः शहर के अंबेडकर चौक पर विकास कुमार ने बेवफा चायवाला नाम से दुकान खोलकर अपनी व्यवसाई शुरू की. बेवफा चायवाला अब लोगों की जिंदगी में मिठास घोल रहा है. एक ठेले पर पिछले कई दिनों से चाय की दुकान लगाकर कर सुर्खियां बटोर रहा है. प्रेम में धोखा खाये प्रेमियों को 15 रुपये में बिकने वाला चाय दस रुपये दिया जाता है. जबकिं प्रेमी जोड़ों के लिए कोई रियायत नहीं है. अन्य लोगों के तरह ही 15 रुपये में ही चाय दी जाती है.

6 साल से प्यार में था विकास कुमारः दरअसल, शहर के राजेन्द्र नगर मुहल्ला निवासी वीरेंद्र प्रसाद के बेटा विकाश कुमार व अपने बचपन की दोस्त से प्यार करता था. 6 साल दोनों एक-दूसरे से प्यार कर रहे थे. एक ही स्कूल में साथ में पढ़ते-पढ़ते प्यार हो गया था. दोनों के बीच प्रेम इतना बढ़ गया था कि अब दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पा रहे थे. धीरे-धीरे यह मामला लोगों के बीच पहुंचने लगी. विकास की प्रेमिका के परिजन उसे स्कूल भेजना बंद कर दिए. लड़की का दूसरे स्कूल में दाखिला करवा दिया. बावजूद दोनों के बीच प्रेम कम नहीं हुआ. दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे.

प्रेमिका ने किसी और से कर ली शादीः 6 साल तक दोनों का प्रेम चलता रहा. दोनों के बीच कई पारिवारिक और सामाजिक परेशानियां आई बावजूद अलग नहीं हुए. दोनों ने यह मन मे ठान लिया कि अब हम हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. लेकिन एक होने के पहले विकास के जीवन मे एक ऐसा मोड़ आया जिसे वह कभी सोचा भी नहीं था. विकास के पैरों तले के जमीन खिसक गई. उसे यह पता चला कि जिस लड़की से वह प्रेम करता है, वह अब उसकी नहीं रही. उसने उसके साथ बेवफाई कर दी.

प्यार में धोखा खाए प्रेमी को 10 रुपये में चायः विकास ने बताया कि जिसके लिए मैंने घर बार छोड़ा, उसने मेरी कद्र नहीं की. किसी पैसे वाले लड़के से प्रेम विवाह कर ली. पिछले 6 माह पूर्व से वह किसी अन्य लड़के शादी कर ली, जिससे मैं काफी विचलित हुआ. मुझे समझ मे नहीं आ रही थी कि मैं क्या करूं. मुझे यह विश्वास ही नही हो रहा था कि वह मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती है. लेकिन मैंने धीरे धीरे खुद को संभाला और शुरुआत में चाय की दुकान खोल दी. प्रेम में दोखा खाए लोगों के 15 रुपये की चाय 10 रुपये में देना शुरू किया.

"मैं एक लड़की से प्यार करता था. हमदोनों 6 साल से रिश्ते में थे लेकिन उसने धोखा दे दिया. मैने बहुत सोचने के बाद चाय की दुकान खोल ली. प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए 15 रुपए की चाय 10 रुपए में दिया जा रहा है. लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि प्यार करे तो निभाएं नहीं तो इससे दूर रहे." - विकास कुमार, बेवफा चायवाला

बिहार में बेचने का क्रेजः बता दें कि MBA CHAI WALA के बाद बिहार के युवा भी चाय की व्यवसाई की ओ बढ़ रहे हैं. बिहार में अब तक सबसे ज्यादा ग्रेजुएट चाय वाली की खूब चर्चा हो रही है. वहीं बेवफा चायवाला, नर्सिंग चायवाली, इंजीनियर चायवाला, कैदी चायवाला सहित कई तरह के चाय दुकानें बिहार में देखने को मिल रही है. इसे कम से कम लागत में शुरू किया जा सकता है. साथ ही इस व्यापार में नुकासान भी नहीं के बराबर होता है, इसलिए आज के युवा इस ओर अधिक बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार ने भी इसकी घोषणा कर चुकी है कि साल 2023 में इसे व्यावसाई में शामिल किया जाएगा.

गोपालगंजः राजकुमार राव की एक फिल्म थी, 'शादी में जरूर आना' जिसमें एक गाना था, ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी. इस फिल्म में धोखा मिलने पर राजकुमार राव ने न सुसाइड की न शराब पी थी, बल्कि कड़ी मेहनत कर आईएएस बना. ऐसा ही मामला बिहार के गोपालगंज से सामने आया है. प्यार में धोखा मिलने पर युवक ने गम में रहने के बदले चाय की दुकान खोली. उसने चाय दुकान का नाम बेवफा चायवाल रखा, जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

यह भी पढ़ेंः Madam Ji Chai Wali: पटना में 'मैडम जी चाय वाली' के साथ मारपीट, पुलिस पर मदद नहीं करने का लगाया आरोप

गोपालगंज का बेवफा चायवालाः शहर के अंबेडकर चौक पर विकास कुमार ने बेवफा चायवाला नाम से दुकान खोलकर अपनी व्यवसाई शुरू की. बेवफा चायवाला अब लोगों की जिंदगी में मिठास घोल रहा है. एक ठेले पर पिछले कई दिनों से चाय की दुकान लगाकर कर सुर्खियां बटोर रहा है. प्रेम में धोखा खाये प्रेमियों को 15 रुपये में बिकने वाला चाय दस रुपये दिया जाता है. जबकिं प्रेमी जोड़ों के लिए कोई रियायत नहीं है. अन्य लोगों के तरह ही 15 रुपये में ही चाय दी जाती है.

6 साल से प्यार में था विकास कुमारः दरअसल, शहर के राजेन्द्र नगर मुहल्ला निवासी वीरेंद्र प्रसाद के बेटा विकाश कुमार व अपने बचपन की दोस्त से प्यार करता था. 6 साल दोनों एक-दूसरे से प्यार कर रहे थे. एक ही स्कूल में साथ में पढ़ते-पढ़ते प्यार हो गया था. दोनों के बीच प्रेम इतना बढ़ गया था कि अब दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पा रहे थे. धीरे-धीरे यह मामला लोगों के बीच पहुंचने लगी. विकास की प्रेमिका के परिजन उसे स्कूल भेजना बंद कर दिए. लड़की का दूसरे स्कूल में दाखिला करवा दिया. बावजूद दोनों के बीच प्रेम कम नहीं हुआ. दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे.

प्रेमिका ने किसी और से कर ली शादीः 6 साल तक दोनों का प्रेम चलता रहा. दोनों के बीच कई पारिवारिक और सामाजिक परेशानियां आई बावजूद अलग नहीं हुए. दोनों ने यह मन मे ठान लिया कि अब हम हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. लेकिन एक होने के पहले विकास के जीवन मे एक ऐसा मोड़ आया जिसे वह कभी सोचा भी नहीं था. विकास के पैरों तले के जमीन खिसक गई. उसे यह पता चला कि जिस लड़की से वह प्रेम करता है, वह अब उसकी नहीं रही. उसने उसके साथ बेवफाई कर दी.

प्यार में धोखा खाए प्रेमी को 10 रुपये में चायः विकास ने बताया कि जिसके लिए मैंने घर बार छोड़ा, उसने मेरी कद्र नहीं की. किसी पैसे वाले लड़के से प्रेम विवाह कर ली. पिछले 6 माह पूर्व से वह किसी अन्य लड़के शादी कर ली, जिससे मैं काफी विचलित हुआ. मुझे समझ मे नहीं आ रही थी कि मैं क्या करूं. मुझे यह विश्वास ही नही हो रहा था कि वह मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकती है. लेकिन मैंने धीरे धीरे खुद को संभाला और शुरुआत में चाय की दुकान खोल दी. प्रेम में दोखा खाए लोगों के 15 रुपये की चाय 10 रुपये में देना शुरू किया.

"मैं एक लड़की से प्यार करता था. हमदोनों 6 साल से रिश्ते में थे लेकिन उसने धोखा दे दिया. मैने बहुत सोचने के बाद चाय की दुकान खोल ली. प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए 15 रुपए की चाय 10 रुपए में दिया जा रहा है. लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि प्यार करे तो निभाएं नहीं तो इससे दूर रहे." - विकास कुमार, बेवफा चायवाला

बिहार में बेचने का क्रेजः बता दें कि MBA CHAI WALA के बाद बिहार के युवा भी चाय की व्यवसाई की ओ बढ़ रहे हैं. बिहार में अब तक सबसे ज्यादा ग्रेजुएट चाय वाली की खूब चर्चा हो रही है. वहीं बेवफा चायवाला, नर्सिंग चायवाली, इंजीनियर चायवाला, कैदी चायवाला सहित कई तरह के चाय दुकानें बिहार में देखने को मिल रही है. इसे कम से कम लागत में शुरू किया जा सकता है. साथ ही इस व्यापार में नुकासान भी नहीं के बराबर होता है, इसलिए आज के युवा इस ओर अधिक बढ़ रहे हैं. बिहार सरकार ने भी इसकी घोषणा कर चुकी है कि साल 2023 में इसे व्यावसाई में शामिल किया जाएगा.

Last Updated : Feb 13, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.