गोपालगंज : गोपालपुर थाना क्षेत्र के मंगरू छापर गांव में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब के तस्करों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने पिस्टल, मैग्जीन और बाइक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मंगरू छापर गांव में अवैध शराब की खरीद बिक्री हो रही है. जिसकी निशानदेही पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची ही थी कि पुलिस को आते देख तस्करों ने फायरिंग कर दी. हालांकि इस दौरान किसी तरह कोई हताहत नहीं हुआ है.
दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए बाइक से भाग रहे दो तस्करों को पीछा कर पकड़ लिया. जिसके पास से एक पिस्टल और एक लोडेड मैगजीन के साथ दो बाइक और शराब बरामद किया गया. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने हथियार और तस्कर को गोपालपुर थाना को सौंप दिया. इस मामले की जानकारी उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने दी.