ETV Bharat / state

गोपालगंज में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित वकीलों ने सड़क किया जाम - etv bihar

बाइक सवार बदमाशों ने गोपालगंज में वकील की हत्या कर दी. घटना से गुस्साए वकीलों ने सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा (Lawyers blocked road) दिया, जिससे आम से लेकर खास तक सभी लोग परेशान रहे.

आक्रोशित वकीलों ने जाम लगाया
आक्रोशित वकीलों ने जाम लगाया
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 4:28 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मंगलवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या (Lawyer murdered in Gopalganj) कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अधिवक्ता सदर अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध (Angry lawyers protest) जताया. शहर के मौनिया चौक के पास आक्रोशित वकीलों ने जाम लगाया और आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा कि आए दिन वकीलों के साथ आपराधिक वारदात हो रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में अधिवक्ता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आक्रोशित वकीलों ने मांग करते हुए कहा कि बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. साथ ही अधिवक्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

देखें रिपोर्ट

दो दिन पहले अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई थी. सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश पाण्डेय को उस वक्त गोलियों से भून दिया गया, जब वह रोज की ही तरह कोर्ट आ रहे थे. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. इस मामले में जूनियर अधिवक्ता दिलीप प्रसाद ने कहा कि राजेश पाण्डेय एक नेक दिल इंसान थे, हमेशा ही गरीबों को मदद कर उन्हें न्याय दिलवाते थे.

ये भी पढ़ें- Crime In Gopanganj: गोपालगंज में दवा दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, गोरखपुर रेफर

साथ ही उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने कोर्ट में अपने क्लाइंट का केस लड़ा था, जिसमें विपक्षी की हार हो गई थी. हार के कारण उसने उनके टेबल पर आकर खुलेआम गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी थी, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने बताया कि दो माह पहले भी इनके ऊपर फायरिंग की गई थी, जिससे वो बच गए थे, लेकिन मंगलवार को बदमाशों द्वारा उस वक्त उनकी हत्या कर दी गई, जब वो घर से कोर्ट जा रहे थे, इसी दौरान ओवरटेक कर बाइकसवार बदमाशों ने उनको चार गोलियां दाग दी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मंगलवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या (Lawyer murdered in Gopalganj) कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अधिवक्ता सदर अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध (Angry lawyers protest) जताया. शहर के मौनिया चौक के पास आक्रोशित वकीलों ने जाम लगाया और आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा कि आए दिन वकीलों के साथ आपराधिक वारदात हो रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में अधिवक्ता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आक्रोशित वकीलों ने मांग करते हुए कहा कि बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. साथ ही अधिवक्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

देखें रिपोर्ट

दो दिन पहले अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई थी. सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश पाण्डेय को उस वक्त गोलियों से भून दिया गया, जब वह रोज की ही तरह कोर्ट आ रहे थे. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. इस मामले में जूनियर अधिवक्ता दिलीप प्रसाद ने कहा कि राजेश पाण्डेय एक नेक दिल इंसान थे, हमेशा ही गरीबों को मदद कर उन्हें न्याय दिलवाते थे.

ये भी पढ़ें- Crime In Gopanganj: गोपालगंज में दवा दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, गोरखपुर रेफर

साथ ही उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने कोर्ट में अपने क्लाइंट का केस लड़ा था, जिसमें विपक्षी की हार हो गई थी. हार के कारण उसने उनके टेबल पर आकर खुलेआम गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी थी, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने बताया कि दो माह पहले भी इनके ऊपर फायरिंग की गई थी, जिससे वो बच गए थे, लेकिन मंगलवार को बदमाशों द्वारा उस वक्त उनकी हत्या कर दी गई, जब वो घर से कोर्ट जा रहे थे, इसी दौरान ओवरटेक कर बाइकसवार बदमाशों ने उनको चार गोलियां दाग दी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.