ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: लालू के पैतृक गांव पहुंचा ईटीवी भारत, यहां हर चेहरा दिखा उदास - लालू प्रसाद यादव का गांव फुलवरिया

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गोपालगंज का हथुआ विधानसभा सीट काफी महत्वपुर्ण माना जा रहा है. इसी विधानसभा क्षेत्र में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पैतृक गांव फुलवरिया आता है. यह हैरानी की बात है कि हथुआ विधानसभा क्षेत्र से अबतक राजद को कोई भी प्रत्याशी प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया है. 2005 से इस सीट पर जदयू का कब्जा रहा है.

lalu prasad yadav village fulwariya in goplaganj, लालू की फुलवरिया में कभी नहीं जला लालटेन
लालू प्रसाद यादव
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:01 AM IST

गोपालगंजः देश की राजनीति में महारथ हासिल करने वाले लालू प्रसाद यादव गोपालगंज के हथुआ विधानसभा क्षेत्र स्थित फुलवरिया गांव से आते हैं. उनके गांव की जनता भी इस बात से गौरवान्वित महसूस करती है कि उनके गांव का लाल राज्य का मुखिया बन चुका है. मगर राजनीति के धुरंधर लालू के गांव में कभी लालटेन की रोशनी नहीं पहुंच पाई है. यह हैरानी की बात है कि हथुआ विधानसभा क्षेत्र से अबतक राजद का कोई भी प्रत्याशी प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया है. 2005 से इस सीट पर जदयू का कब्जा रहा है.

दीपक तले अंधेरा

लालू प्रसाद यादव ने अपने पैतृक गांव को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. बावजूद इनके पार्टी का एक भी प्रत्याशी आज तक हथुआ से जीत कर विधानसभा नहीं गया. इस सीट पर पहले कांगेस का दबदबा रहा लेकिन वर्तमान में जदयू का इस सीट पर कब्जा है. लालू प्रसाद यादव लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे और केंद्र में रेल मंत्री भी रहे. आज भी हर किसी की जुबान पर लालू यादव का नाम रहता है. हथुआ क्षेत्र सिर्फ लालू यादव का पैतृक गांव ही नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का भी पैतृक गांव हथुआ के सेलार कला गांव है. मगर यह विडंबना है कि इस सीट से आरजेडी के प्रत्याशी लगातार हार का सामना करते आए हैं.

देखें रिपोर्ट

ये हालात तब हैं, जब लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए फुलवरिया गांव को प्रखंड और अंचल का दर्जा दिलाया. इतना ही नहीं लालू प्रसाद यादव ने अपने फुलवरिया में निबंधन कार्यालय, बैंक, रेफरल अस्पताल, हेलीपैड, ड्रिप प्रोजेक्ट रेलवे जैसे विकास कार्यों की झड़ी लगा दी थी. फिर भी इस क्षेत्र के मतदाता उनके प्रत्याशी को विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं देते. इस विधानसभा सीट पर सर्वाधिक कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, तो वहीं पिछले दो विधानसभा चुनावों से इस सीट पर जेडीयू का दबदबा है.

पांच बार कांग्रेस राज

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पैतृक गांव होने के कारण हथुआ विधानसभा क्षेत्र सीट पर सबकी दिलचस्पी बढ़ जाती है. यह विधानसभा क्षेत्र पहले मीरगंज विधानसभा के नाम से जाना जाता था. 2010 में यह हथुआ के रूप में अस्तित्व में आया. हालांकि परिसीमन के बाद भी केवल नाम में ही बदलाव हुआ है. आंकड़ों पर नजर डालें तो आजादी के बाद सन 1952 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के जर्नादन भगत को जीत मिली थी. इसके बाद 1957, 1969, 1972, 1985 में यानी पांच बार कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा रहा. 1990 में निर्दलीय प्रभुदयाल सिंह ने सीपीएम के विश्वनाथ सिंह को इस सीट पर हरा दिया था.

इसके बाद कांग्रेस के टिकट पर 1995 में प्रत्याशी रहे प्रभुदयाल सिंह को सीपीएम के विश्वनाथ सिंह ने हराकर सीट वापस ले लिया. मीरगंज सीट पर जेपी आंदोलन के बाद से ही समाजवाद भारी रहा है वर्ष 2000 में भी निर्दलीय अब्दुल समद को समता पार्टी के प्रभुदयाल सिंह चुनाव हराकर विधायक बने. उसके बाद से ही अब तक जदयू का कब्जा रहा है. 2005 से लगातार इस विधानसभा से जेडीयू के रामसेवक सिंह चुनाव जीत रहे हैं. हालांकि इस बार जदयू विधायक और समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है. राजद से जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा अपने चाचा प्रभुदयाल सिंह की विरासत को संभालने की तैयारी में लगे हैं.

गौरवपूर्ण इतिहास

हथुआ विधानसभा क्षेत्र का गौरवशाली अतीत रहा है. यहां प्रसिद्ध गोपाल मंदिर स्थित है. हथुआ के राजेंद्र हाई स्कूल में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने शिक्षा ग्रहण की थी. इस इलाके के फुलवरिया निवासी लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजमंगल मिश्रा जैसे दिग्गज नेता भी यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

''लालू यादव ने फुलवरिया का विकास किया. लेकिन, जब से लालू राज खत्म हुआ, तब से विकास खत्म हो गया. पहले की सरकार में जंगल राज नहीं बल्कि मंगल राज था. लालू के विरोधियों ने मंगल राज को जंगल राज बना दिया. वर्तमान सरकार और विधायक हर मामले में फेल है. जब से यहां से विधायक जीते तब से यहां विकास नही हुआ. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी यहां मुख्य मुद्दा है.'' - ग्रामीण, फुलवरिया

लालू प्रसाद के गांव फुलवरिया में लोगों की समस्याओं की लिस्ट काफी लंबी है. लोगों का कहना है कि लालू प्रसाद के गांव होने के कारण हम उन्हीं को वोट देंगे. कुछ लोगों का कहना है कि हमने हमने नीतीश कुमार और लालू यादव का समर्थन किया, लेकिन आज तक यहां का विकास नहीं हुआ है.

''लालू का ही राज था तबतक ही उनकी स्थिति ठीक थी. उसके बाद का दौर खराब रहा है.'' - गांव की महिलाएं, फुलवरिया



हथुआ विधानसभा क्षेत्र से जीते और हारे प्रत्याशी -

वर्ष जीते हारे
1952 जनार्दन भगत (कांग्रेस) प्रभुनाथ तिवारी (प्रजा सोशलिस्ट पार्टी)
1957 जनार्दन भगत (कांग्रेस) प्रभुनाथ तिवारी (प्रजा सोशलिस्ट पार्टी)
1962 प्रभुनाथ तिवारी (प्रजा सोशलिस्ट पार्टी) जनार्दन भगत (कांग्रेस)
1967शिया बिहारी शरण (कांसोपा) प्रभुनाथ तिवारी (प्रजा सोशलिस्ट पार्टी)
1969 अनंत प्रसाद सिंह (कांग्रेस) विश्वनाथ सिंह (सीपीएम)
1972 अनंत प्रसाद सिंह (कांग्रेस) एमएस अब्दुल्ला (सोशलिस्ट पार्टी)
1977 भवेश चंद्र प्रसाद (जनता पार्टी) अनंत प्रसाद सिंह (कांग्रेस)
1980 राजमंगल मिश्र (जनता दल) अनंत प्रसाद सिंह (कांग्रेस)
1985 प्रभुदयाल सिंह (कांग्रेस) राजमंगल मिश्र (जनता दल)
1990 प्रभुदयाल सिंह (निर्दलीय)विश्वनाथ सिंह (सीपीएम)
1995 विश्वनाथ सिंह (सीपीएम) प्रभुदयाल सिंह (कांग्रेस)
2000 प्रभुदयाल सिंह (समता पार्टी)अब्दुल समद (निर्दलीय)
2005 (फरवरी) रामसेवक सिंह (जदयू) बाबूद्दीन खां (कांग्रेस)
2005 (अक्टूबर) रामसेवक सिंह (जदयू) बाबूद्दीन खां (कांग्रेस)
2010

रामसेवक सिंह (जदयू)

राजेश कुमार सिंह (राजद)
2015रामसेवक सिंह (जदयू) महाचंद्र प्रसाद सिंह (हम)

गोपालगंजः देश की राजनीति में महारथ हासिल करने वाले लालू प्रसाद यादव गोपालगंज के हथुआ विधानसभा क्षेत्र स्थित फुलवरिया गांव से आते हैं. उनके गांव की जनता भी इस बात से गौरवान्वित महसूस करती है कि उनके गांव का लाल राज्य का मुखिया बन चुका है. मगर राजनीति के धुरंधर लालू के गांव में कभी लालटेन की रोशनी नहीं पहुंच पाई है. यह हैरानी की बात है कि हथुआ विधानसभा क्षेत्र से अबतक राजद का कोई भी प्रत्याशी प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया है. 2005 से इस सीट पर जदयू का कब्जा रहा है.

दीपक तले अंधेरा

लालू प्रसाद यादव ने अपने पैतृक गांव को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. बावजूद इनके पार्टी का एक भी प्रत्याशी आज तक हथुआ से जीत कर विधानसभा नहीं गया. इस सीट पर पहले कांगेस का दबदबा रहा लेकिन वर्तमान में जदयू का इस सीट पर कब्जा है. लालू प्रसाद यादव लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे और केंद्र में रेल मंत्री भी रहे. आज भी हर किसी की जुबान पर लालू यादव का नाम रहता है. हथुआ क्षेत्र सिर्फ लालू यादव का पैतृक गांव ही नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का भी पैतृक गांव हथुआ के सेलार कला गांव है. मगर यह विडंबना है कि इस सीट से आरजेडी के प्रत्याशी लगातार हार का सामना करते आए हैं.

देखें रिपोर्ट

ये हालात तब हैं, जब लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए फुलवरिया गांव को प्रखंड और अंचल का दर्जा दिलाया. इतना ही नहीं लालू प्रसाद यादव ने अपने फुलवरिया में निबंधन कार्यालय, बैंक, रेफरल अस्पताल, हेलीपैड, ड्रिप प्रोजेक्ट रेलवे जैसे विकास कार्यों की झड़ी लगा दी थी. फिर भी इस क्षेत्र के मतदाता उनके प्रत्याशी को विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं देते. इस विधानसभा सीट पर सर्वाधिक कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, तो वहीं पिछले दो विधानसभा चुनावों से इस सीट पर जेडीयू का दबदबा है.

पांच बार कांग्रेस राज

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पैतृक गांव होने के कारण हथुआ विधानसभा क्षेत्र सीट पर सबकी दिलचस्पी बढ़ जाती है. यह विधानसभा क्षेत्र पहले मीरगंज विधानसभा के नाम से जाना जाता था. 2010 में यह हथुआ के रूप में अस्तित्व में आया. हालांकि परिसीमन के बाद भी केवल नाम में ही बदलाव हुआ है. आंकड़ों पर नजर डालें तो आजादी के बाद सन 1952 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के जर्नादन भगत को जीत मिली थी. इसके बाद 1957, 1969, 1972, 1985 में यानी पांच बार कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा रहा. 1990 में निर्दलीय प्रभुदयाल सिंह ने सीपीएम के विश्वनाथ सिंह को इस सीट पर हरा दिया था.

इसके बाद कांग्रेस के टिकट पर 1995 में प्रत्याशी रहे प्रभुदयाल सिंह को सीपीएम के विश्वनाथ सिंह ने हराकर सीट वापस ले लिया. मीरगंज सीट पर जेपी आंदोलन के बाद से ही समाजवाद भारी रहा है वर्ष 2000 में भी निर्दलीय अब्दुल समद को समता पार्टी के प्रभुदयाल सिंह चुनाव हराकर विधायक बने. उसके बाद से ही अब तक जदयू का कब्जा रहा है. 2005 से लगातार इस विधानसभा से जेडीयू के रामसेवक सिंह चुनाव जीत रहे हैं. हालांकि इस बार जदयू विधायक और समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है. राजद से जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा अपने चाचा प्रभुदयाल सिंह की विरासत को संभालने की तैयारी में लगे हैं.

गौरवपूर्ण इतिहास

हथुआ विधानसभा क्षेत्र का गौरवशाली अतीत रहा है. यहां प्रसिद्ध गोपाल मंदिर स्थित है. हथुआ के राजेंद्र हाई स्कूल में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने शिक्षा ग्रहण की थी. इस इलाके के फुलवरिया निवासी लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजमंगल मिश्रा जैसे दिग्गज नेता भी यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

''लालू यादव ने फुलवरिया का विकास किया. लेकिन, जब से लालू राज खत्म हुआ, तब से विकास खत्म हो गया. पहले की सरकार में जंगल राज नहीं बल्कि मंगल राज था. लालू के विरोधियों ने मंगल राज को जंगल राज बना दिया. वर्तमान सरकार और विधायक हर मामले में फेल है. जब से यहां से विधायक जीते तब से यहां विकास नही हुआ. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी यहां मुख्य मुद्दा है.'' - ग्रामीण, फुलवरिया

लालू प्रसाद के गांव फुलवरिया में लोगों की समस्याओं की लिस्ट काफी लंबी है. लोगों का कहना है कि लालू प्रसाद के गांव होने के कारण हम उन्हीं को वोट देंगे. कुछ लोगों का कहना है कि हमने हमने नीतीश कुमार और लालू यादव का समर्थन किया, लेकिन आज तक यहां का विकास नहीं हुआ है.

''लालू का ही राज था तबतक ही उनकी स्थिति ठीक थी. उसके बाद का दौर खराब रहा है.'' - गांव की महिलाएं, फुलवरिया



हथुआ विधानसभा क्षेत्र से जीते और हारे प्रत्याशी -

वर्ष जीते हारे
1952 जनार्दन भगत (कांग्रेस) प्रभुनाथ तिवारी (प्रजा सोशलिस्ट पार्टी)
1957 जनार्दन भगत (कांग्रेस) प्रभुनाथ तिवारी (प्रजा सोशलिस्ट पार्टी)
1962 प्रभुनाथ तिवारी (प्रजा सोशलिस्ट पार्टी) जनार्दन भगत (कांग्रेस)
1967शिया बिहारी शरण (कांसोपा) प्रभुनाथ तिवारी (प्रजा सोशलिस्ट पार्टी)
1969 अनंत प्रसाद सिंह (कांग्रेस) विश्वनाथ सिंह (सीपीएम)
1972 अनंत प्रसाद सिंह (कांग्रेस) एमएस अब्दुल्ला (सोशलिस्ट पार्टी)
1977 भवेश चंद्र प्रसाद (जनता पार्टी) अनंत प्रसाद सिंह (कांग्रेस)
1980 राजमंगल मिश्र (जनता दल) अनंत प्रसाद सिंह (कांग्रेस)
1985 प्रभुदयाल सिंह (कांग्रेस) राजमंगल मिश्र (जनता दल)
1990 प्रभुदयाल सिंह (निर्दलीय)विश्वनाथ सिंह (सीपीएम)
1995 विश्वनाथ सिंह (सीपीएम) प्रभुदयाल सिंह (कांग्रेस)
2000 प्रभुदयाल सिंह (समता पार्टी)अब्दुल समद (निर्दलीय)
2005 (फरवरी) रामसेवक सिंह (जदयू) बाबूद्दीन खां (कांग्रेस)
2005 (अक्टूबर) रामसेवक सिंह (जदयू) बाबूद्दीन खां (कांग्रेस)
2010

रामसेवक सिंह (जदयू)

राजेश कुमार सिंह (राजद)
2015रामसेवक सिंह (जदयू) महाचंद्र प्रसाद सिंह (हम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.