कुशीनगर/गोपालगंज : उत्तर प्रदेश के तमकुहीराज कस्बा के ओवरब्रिज पर बुधवार को सड़क हादसे में बिहार निवासी दो भाइयों की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें - गोपालगंज: ईयरफोन लगाकर दूल्हा गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम को कुचला, सिवान में इलाज के दौरान मौत
तमकुहीराज थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 28 पर एक हादसे ने बिहार का परिवार तबाह कर दिया. दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. अपने परिवार की गरीबी को मिटाने की उम्मीद में एक भाई अपनी तीन माह पहले शादी के बाद विदेश जाने की तैयारी में था और वीजा के लिए पैसा लेने बिहार से भाई के साथ कुशीनगर आया था.
जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी राज्य बिहार के गोपालगंज जिले के अमवा विजयपुर निवासी बदरू दोजा हसन के पुत्र नदीम सरवर (30) और नौशाद सरवर (26) एक ही बाइक से तमकुहीराज की ओर जा रहे थे. करीब छह बजे तमकुहीराज के फोरलेन ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि तभी किसी वाहन की चपेट में आ गए. इससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.
उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के पास मिले कागजात और मोबाइल से उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी. दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. कुछ ही देर में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस को बताया कि नदीम की शादी नवंबर में हुई थी. वह 27 जनवरी को विदेश कमाने जाने की तैयारी में लगा था. नौशाद अभी पढ़ाई कर रहा था. इस संबंध में एसएचओ तमकुहीराज नीरज राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुर्घटना का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.