गोपालगंज: गोपालगंज संसदीय सीट जो पहले भाजपा के खाते में थी वहीं अब जेडीयू के खाते में चली गई. इसके बाद कई सवाल उठ खड़े हुए थे. इसको लेकर गोपालगंज से पहले बीजेपी सांसद रह चुके जनक राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि गोपालगंज सीट जेडीयू को मिलने के बाद भी कोई बदलाव नहीं आया है. बीजेपी और जेडीयू कार्यकर्ताओं में उसी तरह का उत्साह है.
उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीट भाजपा की पुस्तैनी सीट रही है, और भाजपा के कोटे में ही रहेगी. लेकिन वर्तमान में यह सीट जदयू के कोटे में जाने से उन्हें पहले की तरह ही खुशी है. जिस तरह उन्हें 2014 में जीत दिलवा कर संसद तक भेजने का काम किया था, उसी तरह राजग गठबंधन के जदयू के जो भी प्रत्याशी आएंगे, उन्हें नरेंद्र मोदी को चेहरा मानकर जनता उन्हें जीत दिलाएगी.
'बीजेपी जाति धर्म की राजनीति नहीं करती'
राम जनक ने कहा कि बीजेपी जाति धर्म की राजनीति नहीं करती. अगर ऐसा होता तो वह कभी सांसद नहीं हेते. उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन लोगों में भ्रम फैला रहा है. वे गरीब लोगों को जाति के नाम पर गुमराह कर रहे हैं.