गोपालगंज: पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर गोपालगंज जिले में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. इसे लेकर जिला ईकाई ने एक बैठक की. इस दौरान में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई. बैठक का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया. मौके पर प्रदेश महासचिव शमसुल हक आजाद समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा में केंद्र सरकार द्वारा कटौती किए जाने की पार्टी की प्रखंड इकाई ने निंदा की है. गोपालगंज के एक निजी मैरिज हॉल में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक बुलाई. जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती करना मुनासिब नहीं है.
कार्यकर्ता आक्रोशित
उन्होंने कहा कि पप्पू यादव बिहार में अपराधी, माफिया, दलाल और भ्रष्ट नेता और पदाधिकारियों के खिलाफ जनहित में लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में वो लगातार सड़कों पर आंदोलन करते हैं. उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को हटाने से उनकी जान को खतरा हो सकता है. सुरक्षा की कटौती के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
विजय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि पप्पू यादव की सुरक्षा वापस की जाए. यदि केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.