ETV Bharat / state

गोपालगंज: सुरक्षा में कटौती से नाराज पप्पू यादव के समर्थक, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - District head

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती किए जाने की पार्टी की प्रखंड इकाई ने निंदा की है. पार्टी का कहना है कि यदि केंद्र सरकार सुरक्षा वापस नहीं करेगी तो उग्र आंदोलन होगा.

उग्र आंदोलन की चेतावनी
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 12:53 PM IST

गोपालगंज: पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर गोपालगंज जिले में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. इसे लेकर जिला ईकाई ने एक बैठक की. इस दौरान में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई. बैठक का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया. मौके पर प्रदेश महासचिव शमसुल हक आजाद समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.

बयान देते जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा में केंद्र सरकार द्वारा कटौती किए जाने की पार्टी की प्रखंड इकाई ने निंदा की है. गोपालगंज के एक निजी मैरिज हॉल में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक बुलाई. जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती करना मुनासिब नहीं है.

कार्यकर्ता आक्रोशित
उन्होंने कहा कि पप्पू यादव बिहार में अपराधी, माफिया, दलाल और भ्रष्ट नेता और पदाधिकारियों के खिलाफ जनहित में लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में वो लगातार सड़कों पर आंदोलन करते हैं. उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को हटाने से उनकी जान को खतरा हो सकता है. सुरक्षा की कटौती के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
विजय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि पप्पू यादव की सुरक्षा वापस की जाए. यदि केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.

गोपालगंज: पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर गोपालगंज जिले में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. इसे लेकर जिला ईकाई ने एक बैठक की. इस दौरान में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई. बैठक का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया. मौके पर प्रदेश महासचिव शमसुल हक आजाद समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.

बयान देते जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा में केंद्र सरकार द्वारा कटौती किए जाने की पार्टी की प्रखंड इकाई ने निंदा की है. गोपालगंज के एक निजी मैरिज हॉल में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक बुलाई. जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती करना मुनासिब नहीं है.

कार्यकर्ता आक्रोशित
उन्होंने कहा कि पप्पू यादव बिहार में अपराधी, माफिया, दलाल और भ्रष्ट नेता और पदाधिकारियों के खिलाफ जनहित में लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में वो लगातार सड़कों पर आंदोलन करते हैं. उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को हटाने से उनकी जान को खतरा हो सकता है. सुरक्षा की कटौती के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
विजय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि पप्पू यादव की सुरक्षा वापस की जाए. यदि केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.

Intro:पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर गोपालगंज जिले के जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं आक्रोशित छात्रों ने पप्पू यादव के सुरक्षा की कटौती में घोर निंदा की है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी आंदोलन करने की रणनीति बैठक के दौरान तैयार की


Body:शहर के एक निजी मैरिज हॉल में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया इस दौरान प्रदेश महासचिव शमसुल हक आजाद समेत कई कार्यकर्ता व नेता बैठक में मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ईटीवी भारत से कहा कि जन अधिकार पार्टी के मुखिया पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती करना कहा तक मुनासिब है। पप्पू यादव जन समस्याओं को लेकर हमेशा सड़कों पर आंदोलन करते रहते हैं। बाढ़ सुखाड़ या कोई और आपदा हर समय जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख बांटने का काम करते हैं। बिहार में अपराधिक माफ़िया दलाल और भ्रष्ट नेता व पदाधिकारियों के खिलाफ जनहित में हमेशा लड़ाई लड़ते है। वे लगातार सड़कों पर आंदोलन करते हैं।ऐसे व्यक्ति के पास से y सुरक्षा हटाना कहा तक जायज है। हम केंद्र सरकार से मांग करते की पप्पू यादव की सुरक्षा पहले से भी ज्यादा दिया जाए नही तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा।








Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.