गोपालगंज: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के पास एक अनियंत्रित कार ने दम्पति समेत उसके तीन मासूम को रौंद डाला. इस घटना के बाद दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीनों मासूमों की स्थिति अभी नाजुक बताई जा रही है. हालांकि, इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यादोपुर थाना क्षेत्र स्थित बरई पट्टी गांव के निवासी अशोक महतो(28) अपने पूरे परिवार के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे. कुछ देर बाद प्यारेपुर गांव के पास पूरा परिवार सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे आराम करने लगा. इसी दौरान सामने से एक बेकाबू कार डिवाडर से टकराते हुए पूरे परिवार को कुचल दिया. जिसमें दम्पति की मौत हो गई और तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने की मदद
स्थानीय निवासी ने कहा कि धूप से बचने के लिए पूरा परिवार प्यारेपुर के सरकारी स्कूल के पास बाइक लगाकर आराम कर रहे थे. इस दौरान एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई. देखते ही देखते चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और पेड़ के नीचे बैठे परिवार को कुचल दिया. घटना के तुरंत बाद उन्होंने घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है.