गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दो तस्कर गिरफ्तार (Crime In Gopalganj) किए गए हैं. जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पिकअप से भारी मात्रा में गांजा बरामद करने के साथ-साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्करों में समस्तीपुर निवासी अजय पोद्दार और जादोपुर थाना क्षेत्र के अवध नगर विशुनपुर निवासी व्यास साह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, हथियार के बल पर प्रभावित करना चाहता था नगर निगम का चुनाव
भारी मात्रा में गांजा बरामद : बताया जा रहा है कि जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की एक पिकअप पर लदे भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार अपने दल बल के साथ जादोपुर थाना के मंगलपुरपुल के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी बीच एक पिकअप मौके पर पहुंचा जिसकी तलाशी ली गई.
दो तस्कर गिरफ्तार : तलाशी के दौरान पिकअप पर रखे 51.4 किलो गांजा बरामद कर जब्त किया गया. साथ ही पिकअप सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है लेकिन अभियुक्त स्पष्ट यह नहीं बता पा रहा हैं कि आखिर गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां लेकर जाना था.
"मामले की जांच की जा रही है. दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. बरामद गांजे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है." - विक्रम कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- araria crime news: असम से सीमेंट मिक्सर लॉरी में छुपाकर ले जा रहा था डेढ़ टन गांजा, दो गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- सुपौल: SSB और पुलिस की संयुक्त रेड में करोड़ों रुपए का गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार