गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में होमगार्ड जवान की गोली मार कर हत्याकर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच- 28 पर शव रखकर सड़क जाम कर आगजनी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया.
दरअसल, एकडेरवा गांव निवासी भोला सिंह, थावे स्थित गृह रक्षक कार्यालय में पोस्टेड थे. मंगलवार को रोज की तरह भोला सिंह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल होमगार्ड जवान को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचने पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
चार घंटे तक रहा सड़क जाम
वहीं, होमगार्ड जवान की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही चैनपट्टी के पास शव रख कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग मौके पर डीएम, एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. इस दौरान करीब चार घण्टे तक सड़क जाम रहा.
रंगदारी नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
बाद में पुलिस का धैर्य टूटा और आक्रोशित होकर जाम को खाली कराने लगे. इस दौरान दोनों ओर से नोक-झोंक हुई. बाद में सड़क को जाम से मुक्त कराया गया. वहीं,
'रंगदारी नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. इसके पहले भी पांच लाख की रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार कर घायल किया था. लेकिन आज उनकी हत्या कर दी गई'.-परिजन