गोपालगंज: नगर थाने में तैनात होमगार्ड जवान ने गार्ड रूम में ही अपने सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली. गोली लगने के बाद मौके पर जवान की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने मामले की जनाकारी प्राप्त कर जांच करने का निर्देश दिया.
होमगार्ड जवान की मौत
जानकारी के मुताबिक सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुध्सी गांव निवासी गुरुनिधि सिंह 2017 बैच के होमगार्ड जवान थे. पिछले 2 महीने पहले नगर थाने में तैनात हुए थे. गोपालगंज शहर में किराए के मकान में पत्नी और दो बच्चो के साथ रहते थे. शनिवार को अपने घर से थाने पर लौटते ही अपने होमगार्ड रूम में जाकर खुद के सर्विस बंदूक से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. गोली के आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्तकाल नगर थाना इंस्पेक्टर को दी. वहीं, इन्स्पेक्टर ने तत्तकाल इसकी जानकारी पुलिस कप्तान आनंद कुमार को दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने तत्काल इस मामले की जांच के लिए फोरेंसिक जांच टीम को मुजफ्फरपुर से बुलाने का निर्देश दिया. फिलहाल होमगार्ड रूम को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से काफी उदास रहा करता था. पत्नी के पूछने पर तबियत खराब होने की बात कह कर टाल देता था. हलांकि, पुलिस पूरे ममाले की तहकीकात में जुटी है.
हाइलाइट्स
- नगर थाने में तैनात होमगार्ड जवान ने खुद को मारी गोली
- जवान ने गार्ड रूम में ही खुद की रायफल से मारी गोली
- गोली लगने के बाद मौके पर हुई मौत
- मामले की जांच करने थाने पहुंचे एसपी
- मृतक सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुध्सी गांव का था निवासी
- पिछले एक साल से होमगार्ड जवान के पद पर था कार्यरत