ETV Bharat / state

Gopalganj News: रात्रि गश्ती के दौरान बीएमपी हवलदार को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत - एसपी स्वर्ण प्रभात

गोपालगंज में सड़क हादसे में हवलदार की मौत हो गई. सोमवार की रात में गश्ती के दौरान वे अपने वाहन को रोककर सड़क पार पेशाब करने गए. उधर से लौटकर दाहिनी ओर से गाड़ी में बैठते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिससे हवलदार की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर....

गोपालगंज में सड़क हादसे में हवलदार की मौत
गोपालगंज में सड़क हादसे में हवलदार की मौत
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 2:56 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में ट्रक के कुचलने से हवलदार की मौत (Head Constable Dies In Gopalganj) हो गई. बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौराहा के पास एसएच 90 पर ट्रक से कुचलकर बीएमपी हवलदार बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों और पुलिसवालों ने इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान चेनारी थाना अंतर्गत नरैना गांव निवासी गिरधारी सिंह के रूप में हुई.

ये भी पढे़ं- बेगूसराय: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

सड़क हादसे में हवलदार की मौत: दरअसल, बैकुंठपुर थाना में तैनात हवलदार गिरधारी सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ रात्रि गश्ती पर निकले थे. इसी बीच बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक के पास अपनी गश्ती गाड़ी रोककर पेशाब करने उतरे थे. वापस लौटकर वह दाहिनी ओर से गाड़ी में बैठ रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार खाली ट्रक ने कुचल दिया. आनन-फानन में लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे.

"रात्रि में सिपाहियों के साथ गश्ती पर निकले थे. डाक बंगला चौक के पास अपनी गश्ती गाड़ी रोककर पेशाब करने के लिए गए. सड़क पार कर गाड़ी में बैठते समय ही दाहिनी ओर से एक तेज रफ्तार खाली ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में जख्मी हवलदार को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई".- धनंजय कुमार, थाना प्रभारी

एसपी ने जताया खेद: सूचना मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि हवलदार गिरधारी सिंह एक कर्मठ, संवेदनशील, अनुशासित और मिलनसार पुलिस पदाधिकारी थे. उनके सड़क हादसे में निधन होने से पुलिस को बड़ी क्षति हुई है. पूरा पुलिस प्रशासन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में ट्रक के कुचलने से हवलदार की मौत (Head Constable Dies In Gopalganj) हो गई. बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौराहा के पास एसएच 90 पर ट्रक से कुचलकर बीएमपी हवलदार बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों और पुलिसवालों ने इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान चेनारी थाना अंतर्गत नरैना गांव निवासी गिरधारी सिंह के रूप में हुई.

ये भी पढे़ं- बेगूसराय: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

सड़क हादसे में हवलदार की मौत: दरअसल, बैकुंठपुर थाना में तैनात हवलदार गिरधारी सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ रात्रि गश्ती पर निकले थे. इसी बीच बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक के पास अपनी गश्ती गाड़ी रोककर पेशाब करने उतरे थे. वापस लौटकर वह दाहिनी ओर से गाड़ी में बैठ रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार खाली ट्रक ने कुचल दिया. आनन-फानन में लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे.

"रात्रि में सिपाहियों के साथ गश्ती पर निकले थे. डाक बंगला चौक के पास अपनी गश्ती गाड़ी रोककर पेशाब करने के लिए गए. सड़क पार कर गाड़ी में बैठते समय ही दाहिनी ओर से एक तेज रफ्तार खाली ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में जख्मी हवलदार को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई".- धनंजय कुमार, थाना प्रभारी

एसपी ने जताया खेद: सूचना मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि हवलदार गिरधारी सिंह एक कर्मठ, संवेदनशील, अनुशासित और मिलनसार पुलिस पदाधिकारी थे. उनके सड़क हादसे में निधन होने से पुलिस को बड़ी क्षति हुई है. पूरा पुलिस प्रशासन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.