ETV Bharat / state

मोहब्बत चीज ही ऐसी है.. दुबई से नौकरी छोड़ आया दूल्हा..फिर थाने में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा - Gopalganj

अगर प्यार सच्चा हो तो वो मंजिल पा ही लेता है. ऐसा ही एक मामला बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में देखने को मिला है. यहां एक युवक ने अपने प्यार को पाने के लिए दुबई (Dubai) में नौकरी छोड़ी. गांव लौटा और थाने में प्रेमिका के साथ सात फेरे लिये.

गोपालगंज में अनोखी शादी
गोपालगंज में अनोखी शादी
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 3:14 PM IST

गोपालगंज: किसी ने सच ही कहा है की प्यार के बगैर जिंदगी बेरंग है. जिंदगी में रंग भरने की खातिर एक युवक ने न सिर्फ दुबई में नौकरी से इस्तीफा दे दिया बल्कि सीधे बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिला अंतर्गत भोरे पहुंचकर थाने में अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली.

इस प्रेमी युगल के विवाह बंधन में बंधने के गवाह बने खाकी पहले पुलिस वाले. आसपास के लोगों ने उन्हें भी उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया. जिले में इस प्रेमी युगल की शादी की चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें : टापू बने घर में गूंजी शहनाई, सैलाब पार कर नाव से पहुंचा दुल्हे राजा

प्रेमिका से किया वादा निभाया
बताया जा रहा है कि खजुरहां गांव के रहने वाले रामाशीष प्रसाद का पुत्र आनंद कुमार की बहन की शादी इमिलिया गांव में हुई है. बहन के यहां आने-जाने के दौरान ही उसी गांव के मुन्ना मांझी की पुत्री संजना कुमारी से आंखें चार हो गईं. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. इसी दौरान रोजी-रोटी की खातिर आनंद कुमार को दुबई जाना पड़ा. आनंद ने दुबई से लौटकर प्रेमिका से शादी करने का वादा भी किया था.

दुबई से नौकरी छोड़ प्रेमिका से की शादी
दुबई से नौकरी छोड़ प्रेमिका से की शादी

नौकरी छोड़ पहुंचा बिहार
इसी बीच लड़की के परिजनों ने संजना को मोबाइल से प्रेमी से बात करते देख लिया और दोनों के प्यार की बातें उनके परिवार तक पहुंच गई. लड़की के परिजनों ने उसकी शादी करने की ठानी. वर खोजा जाने लगा. इसकी जानकारी लड़की ने आनंद को दी.

जानकारी मिलते ही आनंद कुमार ने आनन-फानन में दुबई में नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सीधे भारत लौट आया. लौटने के बाद आनंद अपने घर भी नहीं गया. उसने लौटने की सूचना प्रेमिका संजना को दी और उसे सीधे थाने बुला लिया.

भोरे थाने पहुंचकर शादी की जतायी इच्छा
प्रेमी के बुलाने पर प्रेमिका भी थाने पहुंच गई, कुछ ही देर बाद आनंद भी दुबई से सीधे थाने पहुंचा और अपनी बात थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को बताई. दोनों के बालिग होने की स्थिति में पुलिस ने उन्हें उनकी मर्जी से जीने की बात कही.

इसके बाद दोनों ने थाना परिसर में स्थित भगवान विष्णु के मंदिर के सामने उन्हें साक्षी मानकर विवाह करने की ठानी. इसकी सूचना पुलिस ने दोनों के परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें : बिहार: गाड़ी में बने तहखाने से 30 करोड़ की 265 किलो चरस बरामद

काफी मान मनौव्वल के बाद हुई शादी
सूचना मिलते ही दोनों के परिजन थाने पहुंचे लेकिन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. बाद में काफी मनाने पर दोनों के परिजन तैयार हुए. मंदिर परिसर में ही भगवान काे साक्षी मानकर यह जोड़ा एक हो गया. बाद में थाना परिसर से लड़की की विदाई काफी अच्छे तरीके से की गई. लड़की थाने से विदा होकर अपने ससुराल खजुरहां चली गई.

गोपालगंज: किसी ने सच ही कहा है की प्यार के बगैर जिंदगी बेरंग है. जिंदगी में रंग भरने की खातिर एक युवक ने न सिर्फ दुबई में नौकरी से इस्तीफा दे दिया बल्कि सीधे बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिला अंतर्गत भोरे पहुंचकर थाने में अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली.

इस प्रेमी युगल के विवाह बंधन में बंधने के गवाह बने खाकी पहले पुलिस वाले. आसपास के लोगों ने उन्हें भी उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया. जिले में इस प्रेमी युगल की शादी की चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें : टापू बने घर में गूंजी शहनाई, सैलाब पार कर नाव से पहुंचा दुल्हे राजा

प्रेमिका से किया वादा निभाया
बताया जा रहा है कि खजुरहां गांव के रहने वाले रामाशीष प्रसाद का पुत्र आनंद कुमार की बहन की शादी इमिलिया गांव में हुई है. बहन के यहां आने-जाने के दौरान ही उसी गांव के मुन्ना मांझी की पुत्री संजना कुमारी से आंखें चार हो गईं. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. इसी दौरान रोजी-रोटी की खातिर आनंद कुमार को दुबई जाना पड़ा. आनंद ने दुबई से लौटकर प्रेमिका से शादी करने का वादा भी किया था.

दुबई से नौकरी छोड़ प्रेमिका से की शादी
दुबई से नौकरी छोड़ प्रेमिका से की शादी

नौकरी छोड़ पहुंचा बिहार
इसी बीच लड़की के परिजनों ने संजना को मोबाइल से प्रेमी से बात करते देख लिया और दोनों के प्यार की बातें उनके परिवार तक पहुंच गई. लड़की के परिजनों ने उसकी शादी करने की ठानी. वर खोजा जाने लगा. इसकी जानकारी लड़की ने आनंद को दी.

जानकारी मिलते ही आनंद कुमार ने आनन-फानन में दुबई में नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सीधे भारत लौट आया. लौटने के बाद आनंद अपने घर भी नहीं गया. उसने लौटने की सूचना प्रेमिका संजना को दी और उसे सीधे थाने बुला लिया.

भोरे थाने पहुंचकर शादी की जतायी इच्छा
प्रेमी के बुलाने पर प्रेमिका भी थाने पहुंच गई, कुछ ही देर बाद आनंद भी दुबई से सीधे थाने पहुंचा और अपनी बात थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को बताई. दोनों के बालिग होने की स्थिति में पुलिस ने उन्हें उनकी मर्जी से जीने की बात कही.

इसके बाद दोनों ने थाना परिसर में स्थित भगवान विष्णु के मंदिर के सामने उन्हें साक्षी मानकर विवाह करने की ठानी. इसकी सूचना पुलिस ने दोनों के परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें : बिहार: गाड़ी में बने तहखाने से 30 करोड़ की 265 किलो चरस बरामद

काफी मान मनौव्वल के बाद हुई शादी
सूचना मिलते ही दोनों के परिजन थाने पहुंचे लेकिन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. बाद में काफी मनाने पर दोनों के परिजन तैयार हुए. मंदिर परिसर में ही भगवान काे साक्षी मानकर यह जोड़ा एक हो गया. बाद में थाना परिसर से लड़की की विदाई काफी अच्छे तरीके से की गई. लड़की थाने से विदा होकर अपने ससुराल खजुरहां चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.