ETV Bharat / state

Gopalganj crime news : बैंक मैंनेजर से मोटरसाइकिल लूट मामले में छह बदमाश गिरफ्तार - गोपालगंज क्राइम न्यूज

गोपालगंज के बथुआ बाजार स्थित IDBI बैंक के शाखा प्रबंधक से 18 जनवरी को बदमाशों ने लूटपाट की (Bank manager bike looted in Gopalganj) थी. चाकू का भय दिखाकर उनकी बाइक, मोबाइल और पर्स बदमाशों ने लूट लिये थे. पीड़ित बैंक मैनेजर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पढ़िये पूरी खबर.

बैंक मैंनेजर से लूट मामले में छह गिरफ्तार
बैंक मैंनेजर से लूट मामले में छह गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 7:31 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बैंक मैनेजर से मोटरसाइकिल लूट मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार (Six miscreants arrested in Gopalganj ) कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू और लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि 18 जनवरी को बैंक मैनेजर की मोटरसाइकिल लूट ली थी.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime News: बदमाशों ने घर के सामने युवक को चाकू घोंपा, बाइक छोड़ हुए फरार

बरामद सामान.
बरामद सामान.

कैसे हुई थी लूट: घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 18 जनवरी की शाम बथुआ बाजार स्थित IDBI बैंक के शाखा प्रबंधक बथुआ बाजार से गोपालगंज की तरफ मोटर साइकिल से लौट रहे थे. इसी दौरान हरबासा स्थित नहर से सटे सड़क पर कुछ अपराधियों ने पीछा करके चाकू का भय दिखा कर रोका. फिर उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल, पर्स एवं अन्य कागजात लूट लिए. जिसके बाद पीड़ित ने नगर थाना में अज्ञात बदमशों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी.

तीन अलग-अलग स्थानों से हुई गिरफ्तारीः प्राप्त आवेदन के आधार पर सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा मामले का उद्भेदन करने के लिए टेक्निकल समेत अन्य माध्यमों से मामले काे सुलझाते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमशों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल सहित लूटी गई बाइक, एक मोबाइल फोन एवं पर्स बरामद कर लिया गया. उनके पास दो चाकू भी मिले. सभी अपराधियों को तीन अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया.

आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहाः एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में कुचायकोट निवासी बीरबल प्रसाद, यूपी के तमकुही निवासी मासूम कुमार, विशाल, अर्जुन पटेल, उचकागांव थाना क्षेत्र का हरपुर बाजार निवासी गोविन्द प्रसाद और संदीप प्रसाद शामिल है. संलिप्त अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार किये गये सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

'18 जनवरी की शाम बथुआ बाजार स्थित IDBI बैंक के शाखा प्रबंधक बथुआ बाजार से गोपालगंज की तरफ मोटर साइकिल से लौट रहे थे. तभी बदमाशों ने रास्ते में उनकी बाइक, माेबाइल और पर्स लूट ली. एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया'- स्वर्ण प्रभात, एसपी

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बैंक मैनेजर से मोटरसाइकिल लूट मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार (Six miscreants arrested in Gopalganj ) कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू और लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि 18 जनवरी को बैंक मैनेजर की मोटरसाइकिल लूट ली थी.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime News: बदमाशों ने घर के सामने युवक को चाकू घोंपा, बाइक छोड़ हुए फरार

बरामद सामान.
बरामद सामान.

कैसे हुई थी लूट: घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 18 जनवरी की शाम बथुआ बाजार स्थित IDBI बैंक के शाखा प्रबंधक बथुआ बाजार से गोपालगंज की तरफ मोटर साइकिल से लौट रहे थे. इसी दौरान हरबासा स्थित नहर से सटे सड़क पर कुछ अपराधियों ने पीछा करके चाकू का भय दिखा कर रोका. फिर उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल, पर्स एवं अन्य कागजात लूट लिए. जिसके बाद पीड़ित ने नगर थाना में अज्ञात बदमशों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी.

तीन अलग-अलग स्थानों से हुई गिरफ्तारीः प्राप्त आवेदन के आधार पर सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा मामले का उद्भेदन करने के लिए टेक्निकल समेत अन्य माध्यमों से मामले काे सुलझाते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमशों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल सहित लूटी गई बाइक, एक मोबाइल फोन एवं पर्स बरामद कर लिया गया. उनके पास दो चाकू भी मिले. सभी अपराधियों को तीन अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया.

आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहाः एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में कुचायकोट निवासी बीरबल प्रसाद, यूपी के तमकुही निवासी मासूम कुमार, विशाल, अर्जुन पटेल, उचकागांव थाना क्षेत्र का हरपुर बाजार निवासी गोविन्द प्रसाद और संदीप प्रसाद शामिल है. संलिप्त अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार किये गये सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

'18 जनवरी की शाम बथुआ बाजार स्थित IDBI बैंक के शाखा प्रबंधक बथुआ बाजार से गोपालगंज की तरफ मोटर साइकिल से लौट रहे थे. तभी बदमाशों ने रास्ते में उनकी बाइक, माेबाइल और पर्स लूट ली. एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया'- स्वर्ण प्रभात, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.