गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज उपचुनाव का शोर मंगलवार शाम 6 बजे से थम (Gopalganj By Election Campaign End Today) गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, राजद समेत विभिन्न पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी. प्रत्याशियों ने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की है. मतदान आगामी 3 नवबंर को है, जबकि आगामी 6 नवंबर को मतगणना की जाएगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम राजनेता चुनाव को लेकर कमर कस ली है.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव का थमा चुनावी शोर, 3 को होगी वोटिंग, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे
प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला: इस बार प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है. बीजेपी की तरफ से गोपालगंज उपचुनाव में कुसुम देवी को मैदान में उतरा है. वहीं महागठबंधन की तरफ से मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है. बसपा से पूर्व सासंद और तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव, जबकि AIMIM के प्रत्याशी के तौर पर अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इसके अलावा पांच अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए नीतीश ने मांगे वोट, जारी किया वीडियो संदेश
चिराग और सुशील मोदी का रोड शो: जिले में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. इधर, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और चिराग पासवान ने भाजपा प्रत्याशी को जीतने के लिए रोड-शो किया. शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है.
3 लाख वोटर तय करेंगे फैसला: डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी (DM Dr Naval Kishore Choudhary) ने कहा कि अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वाले दलों और प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जायेगी. आगामी 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लोग बूथ पर मजमा या भीड़ नहीं लगा सकते. पूरे जिले मे 144 धारा लागू है. तीन दिसम्बर को गोपालगंज के 330 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा. इसमें 3 लाख 31 हजार 469 वोटर वोट डालेंगे. पहली बार दर्जनों ड्रोन कैमरे से बूथों की निगरानी की जाएगी.
मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन पर पाबंदी: डीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी रहेगी. पकड़े जाने पर वोटरो पर कड़ी करवाई होगी. मतदान के दिन विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. 16 कंपनी अर्ध सैनिक बलों की तैनाती होगी. कई लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. 40 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात होंगे.
बता दें कि गोपालगंज उपचुनाव राजद बनाम बीजेपी माना जा रहा है. इस सीट पर 20 साल से बीजेपी का दबदबा है. सीट पर 2005 से बीजेपी का कब्जा रहा है. बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री और विधायक स्व सुभाष सिंह लगातार यहां से जीत दर्ज करते रहें. ऐसे में बीजेपी ने दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है.