गोपालगंज: बिहार के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान (Former Minister Subhash Singh funeral) के साथ ख्वाजेपुर गांव के पास किया गया. बड़े बेटे दुर्गेश कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, मौके पर मौजूद भाजपा के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. इस दौरान सुभाष सिंह अमर रहे के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में आज होगी पूर्व मंत्री सुभाष सिंह की अंत्येष्टि, AIIMS में इलाज के दौरान हुआ था निधन
राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री का हुआ अंतिम संस्कार: बता दें कि पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह गोपालगंज विधानसभा से चार बार भाजपा से विधायक रह चुके थे. उनके अंतिम संस्कार के दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय समेत कई मंत्री और भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अंतिम यात्रा और दाह-संस्कार में जदयू नेताओं और बड़ी संख्या में समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
बीजेपी के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि: पूर्व मंत्री के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा. शव यात्रा निकलते ही लोगों ने पूर्व मंत्री सुभाष सिंह अमर रहे के नारे लगाए. वहीं, पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ आनर दिया. साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना कि गई. बता दें कि, दिवंगत सुभाष सिंह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. 16 अगस्त की सुबह करीब तीन बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से परिवार समेत भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व मंत्री सुभाष सिंह, इलाज के दौरान दिल्ली AIIMS में निधन