गोपालगंज: जिले में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन द्वारा वन विभाग कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इस धरने के माध्यम से वन श्रमिकों ने पांच माह से बकाया वेतन समेत 8 सूत्री मांगों को लेकर अपनी आवाजें बुलन्द की.
वेतन न मिलने से उत्पन्न हो गया है आर्थिक संकट
दरअसल जिले के वन प्रमंडल पर्यावरण, वन एवं जलवायू परिवर्तन विभाग के वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इसके कारण वन श्रमिकों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. वहीं वेतन न मिलने से उनके परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगी है.
वन श्रमिकों की बात नहीं सुन रहा कोई अधिकारी
परेशान वन श्रमिकों ने धरना पर बैठ कर विभाग के रवैये के खिलाफ आक्रोश व्यक्त की. इस दौरान वन श्रमिकों ने कहा कि विभाग से पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे स्थिति काफी दयनीय हो गई है. इस संदर्भ में जब हम लोग वन प्रमंडल पदाधिकारी से मिलने गए थे तो हम लोगों को धक्का देकर भगा दिया गया था. हम लोगों की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है. हम लोगों ने बाध्य होकर आज धरना पर बैठकर आठ सूत्रीय मांगों की मांग रहे है.