गोपालगंज: बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल सोमवार को जिला परिषद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों, नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में मौजूद अधिकारियों को भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें - बेतिया: राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने किया अनुमंडलीय अस्पताल के पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण
दरअसल, बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. जिसमें अधिकारियों को जन वितरण प्रणाली की दुकानों में व्याप्त भ्रष्टाचार को जल्द से जल्द समाप्त करने का निर्देश दिया.
'मुझे जन वितरण प्रणाली से संबंधित सभी तरह के भ्रष्टाचार की जानकारी प्राप्त हुई है. इस पर बिंदुवार कार्य कर रहे हैं. इसके लिए हमने एक टीम बनाई है, जिसमें हर क्षेत्र के स्थानीय राजनीति कार्यकर्ता और समाजसेवी इस टीम के हिस्सा होंगे. साथ ही वे लोग इस में व्याप्त भ्रष्टाचार से प्रशासन को अवगत कराएंगे जिस पर प्रशासन द्वारा हर हाल में उस पर कार्यवाही करनी होगी.'- विद्यानंद विकल, अध्यक्ष, बिहार राज्य खाद्य आयोग
दोषियों पर होगी कार्रवाई
''किसी भी लाभुक को सही रेट और सही वेट में राशन प्राप्त हो सके इसके लिए हमारी टीम लगातार कार्य कर रही है. जल्द ही इसे धरातल पर देखने को मिलेगी. जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में हिस्सेदार होंगे, उनको बख्शा नहीं जाएगा. हर हाल में उन पर कार्यवाई की जाएगी. वहीं, जल्द ही वंचित लोगों का राशन कार्ड बनाया जाएगा. जो भी टेक्निकल खामियां आ रही है उसको दुरुस्त किया जाएगा. राशन कार्ड आसानी से बने इसके लिए व्यवस्था की जा रही है.'' - विद्यानंद विकल, अध्यक्ष, बिहार राज्य खाद्य आयोग
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, कहा- उसना चावल के उत्पादन के लिए करें प्रोत्साहित
सत्यापित शपथ पत्र ही मान्य
बता दें कि बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कहा कि राशन कार्ड एप्लीकेशन के लिए लोगों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब उन्हें समाप्त कर दिया गया है. उसके जगह पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सत्यापित शपथ पत्र ही मान्य होगा. कई तरह की खामियां सामने आई है जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए कार्य किये जायेंगे.