गोपालगंज: जिले के हथुआ थाना थेत्र के हथुआ बाजार में बीती रात ज्वेलरी की दुकान में आग लग गई. इस अगलगी की घटना के कारण लाखों का नुकसान हो गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जिले में ठंड के बढ़ने के साथ-साथ अगलगी की घटना भी बढ़ने लगी है. हथुआ बाजार के ज्वेलरी दुकान में लगी इस आग के कारण दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, अगलगी की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं, घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि रात 8 बजे करीब दुकान बंद कर घर चला गया था. देर रात 2 बजे प्रशासन ने खबर दी कि उसकी दुकान में आग लग गई है. जिसके बाद आनन-फानन में दुकान पहुंचा. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुकान में लगी आग पर काबू पानी की कोशिश कर रहे थे. वहीं, पीड़ित दुकानदार ने कहा कि इस आगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.