गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के गौसिया गांव में जमीन विवाद में दबंगों ने चार घरों में आग लगा दी. चारों घर में लगी आग (Fire In Four House In Gopalganj) के कारण लाखों रुपये की सम्पति का नुकसान हुआ. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर आग के गोले में तब्दील हुई कार, देखें VIDEO
जमीन विवाद को लेकर लगाई आगः जानकारी के मुताबिक मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव निवासी अशोक प्रसाद, मंगरू प्रसाद समेत चार लोगों का परिवार यहां रहता था. आरोप है कि गांव के ही दबंगों द्वारा जमीन विवाद को लेकर उनके घरों में आग लगा दी गई है. हलांकि अगलगी की इस घटना में स्थानीय लोगों की मदद से घर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें - पटना सिटी के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसः बताया जाता है कि आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि देखते ही देखते चार घरों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे चारों घर आग की आगोश में समा गए. इस घटना में लाखों रुपये की सम्पति जल कर राख हो गई. बहरहाल इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP