गोपालगंजः बिहार में हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर भोजपुरी गायक मृत्युंजय शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही गायक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गाना में भगवान को लेकर गंदा इशाराः आरोपी गायक मृत्युंजय शर्मा पर बिहार के गोपालगंज में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. मृत्युंजय शर्मा जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव निवासी नौलख शर्मा का पुत्र है, जिसने भगवान श्री राम और श्रीकृष्ण को लेकर विवादित गाना गाया है. 20 दिसंबर को यूट्यूब पर गाना अपलोड किया गया है, जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं को जोड़कर अश्लील भोजपुरी गाना बनाया गया है, इसके साथ इस गाना में गंदा इशारा भी किया जा रहा है.
गाने का विरोध कर रहे लोगः इस तरह का अशील गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर जमकर इस गाने का विरोध कर रहे हैं. कई यूजर ने इस गाने को हटाने की बात कर रहे हैं. यूजर ने कहा कि यह भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण का अपमान है. इसके लिए गायक पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कर रहे हैं. इस तरह का गाना बनाने का खूब विरोध किया जा रहा है.
एसपी ने कार्रवाई की बात कहीः इस बारे में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सोशल मीडिया पर भोजपुरी गायक के द्वारा हिन्दू देवताओं को लेकर अश्लील भोजपुरी गाना बनाया गया है. मृत्युंजय शर्मा के विरुद्ध धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सिधवलिया थाने कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर निगरानी रख रही है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
"सोशल मीडिया से जानकारी मिली है. गायक पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा."-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
'Arrest Sunny Leone' ट्विटर पर ट्रेंड, सनी लियोनी के लिए मुसीबत बना ये गाना
दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ों पर बवाल, ये एक्ट्रेस भी मचा चुकी हैं इस रंग में धमाल