ETV Bharat / state

गोपालगंज: थ्री लेयर सुरक्षा में रखे गए हैं EVM, 23 मई को होगी गणना

छठे चरण के चुनाव के बाद सभी EVM को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है. तमाम अधिकारियों की देख-रेख में इसे बज्र गृह में रखकर सील कर दिया गया है.

तैनात पुलिस बल
author img

By

Published : May 14, 2019, 6:01 PM IST

गोपालगंज: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. अब प्रशासन और आयोग निरंतर एहतियात बरते रहे हैं. जहां ईवीएम रखे गए हैं, वहां कड़ी सुरक्षा बहाल की गई है.

बीते रविवार को मतदान पूरा होने के बाद थावे प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरा से निगरानी हो रही है. जिले के विभिन्न जगहों के मतदान केंद्र से ईवीएम बज्र गृह में रखे गए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे ईटीवी संवाददाता

13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
बता दें कि सोमवार को सुबह निर्वाचन पदाधिकारी, जिलाधिकारी और नोडल पदाधिकारी की निगरानी में और विभिन्न प्रत्याशियों के सामने बज्र गृह को सील किया गया. ईवीएम की सुरक्षा में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. गोपालगंज संसदीय सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 23 मई को थावे स्थित बज्र गृह परिसर में ही मतगणना होगी. थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में सबसे अंदरूनी सुरक्षा घेरे में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. मध्य स्तर के घेरे में बीएमपी और बाहरी घेरे की सुरक्षा जिला सशस्त्र पुलिस बल को सौंपी गई है.

मतगणना के दिन ऐसी होगी व्यवस्था
साथ ही पूरी प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. मतगणना स्थल पर चारों तरफ बाहर से भी सुरक्षाकर्मियों को रखवाली के लिए तैनात किया गया है. ईवीएम की रखवाली के लिए शिफ्ट में ड्यूटी तय की गई है. वहीं परिसर में 1 कंपनी बीएमपी के जवान भी कैंप कर रहे है. इसके साथ रोजाना डीएम और एसपी परिसर का निरीक्षण करेंगे. लोकसभा चुनाव के मतों की गणना 23 मई को होगी. गोपालगंज जिले की मतगणना में विधानसभा वार 15-15 टेबल लगाए जाऐंगे. सारी जानकारी आरओ के पास मौजूद होंगी, जो समय समय पर पूरी प्रक्रिया की घोषणा करते रहेंगे.

गोपालगंज: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. अब प्रशासन और आयोग निरंतर एहतियात बरते रहे हैं. जहां ईवीएम रखे गए हैं, वहां कड़ी सुरक्षा बहाल की गई है.

बीते रविवार को मतदान पूरा होने के बाद थावे प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरा से निगरानी हो रही है. जिले के विभिन्न जगहों के मतदान केंद्र से ईवीएम बज्र गृह में रखे गए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे ईटीवी संवाददाता

13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
बता दें कि सोमवार को सुबह निर्वाचन पदाधिकारी, जिलाधिकारी और नोडल पदाधिकारी की निगरानी में और विभिन्न प्रत्याशियों के सामने बज्र गृह को सील किया गया. ईवीएम की सुरक्षा में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. गोपालगंज संसदीय सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 23 मई को थावे स्थित बज्र गृह परिसर में ही मतगणना होगी. थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में सबसे अंदरूनी सुरक्षा घेरे में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. मध्य स्तर के घेरे में बीएमपी और बाहरी घेरे की सुरक्षा जिला सशस्त्र पुलिस बल को सौंपी गई है.

मतगणना के दिन ऐसी होगी व्यवस्था
साथ ही पूरी प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. मतगणना स्थल पर चारों तरफ बाहर से भी सुरक्षाकर्मियों को रखवाली के लिए तैनात किया गया है. ईवीएम की रखवाली के लिए शिफ्ट में ड्यूटी तय की गई है. वहीं परिसर में 1 कंपनी बीएमपी के जवान भी कैंप कर रहे है. इसके साथ रोजाना डीएम और एसपी परिसर का निरीक्षण करेंगे. लोकसभा चुनाव के मतों की गणना 23 मई को होगी. गोपालगंज जिले की मतगणना में विधानसभा वार 15-15 टेबल लगाए जाऐंगे. सारी जानकारी आरओ के पास मौजूद होंगी, जो समय समय पर पूरी प्रक्रिया की घोषणा करते रहेंगे.

Intro:लोकसभा चुनाव के छठे चरण का शांतिपूर्ण मतदान के बाद सुरक्षा घेरे में प्रत्यासियो के भविष्य कैद ही चुका है। रविवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद थावे प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए अभेद सुरक्षा व्यवस्था पुलिस बल के जवानों के आलावे सीसीटीवी कैमरा से निगरानी हो रही है।जिले के विभिन्न जगहों के मतदान केंद्र से ईवीएम बज्र गृह में रखा गया है। सोमवार को सुबह निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी अनिमेष पराशर नोडल पदाधिकारी के निगरानी में व विभिन्न प्रत्याशियों के सामने बज्र गृह को सील किया गया। बज्र गृह की सुरक्षा में थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की गई। गोपालगंज संसदीय सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है सभी का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ हो चुका है। आगामी 23 मई को थावे स्थित वज्रगृह परिसर में ही मतगणना कराई जाएगी। ईवीएम की सुरक्षा कर व्यवस्था 3 लेयर में की गई है। सबसे अंदरूनी सुरक्षा घेरा पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया मध्य स्तर के घेरा पर बीएमपी तथा बाहरी घेरा की सुरक्षा जिला सशस्त्र पुलिस बल के हवाले किया गया इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से विभिन्न गतिविधियों की कड़ी निगरानी रखी जा रही है मतगणना स्थल पर चारों तरफ बाहर से भी सुरक्षाकर्मियों को रखवाली के लिए तैनात किया गया है ईवीएम की रखवाली के लिए शिफ्ट में ड्यूटी तय की गई है। वहीं परिसर में 1 कंपनी बी एम पी कैंप कर रही है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए वज्र की डबल बैरिकेडिंग की गई है। प्रत्येक 8 घंटे के लिए अधिकारी नामित किए गए हैं। उनके साथ कैमरामैन भी मौजूद रहेगा परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जो 24 घंटे बजरी की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं इसके साथ प्रत्येक दिन डीएम व एसपी का उसका निरीक्षण करेंगे गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के मतों की गणना 23 मई को कराई जाएगी मतगणना में प्रत्येक विधानसभा वार 15-15 टेबल लगाया जाएगा। आरो के पास पोस्टल बैलट के गणना के लिए अलग से टेबल बनाया लगाया गया है। वही 1 टेबल प्रति विधानसभा तालिका बनाने के लिए लगेगी एक टेबल आरो के पास भी तालिका बनाने के लिए लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना सहायक, सुपरवाइजर व एक अतिरिक्त सुपरवाइजर तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किया जाएगा। प्रति राउंड मतगणना का सही चार्ट तैयार करो को उपलब्ध कराया जाएगा इसके बाद आरो राउंड वार मतों की गणना की विधिवत घोषणा करेंगे। एक टेबल पर एक पार्टी के एक एजेंट के मौजूद रहने की अनुमति दी जाएगी। मतों की गणना के दौरान वज्र गृह सह मतगणना स्थल तथा इसके आसपास के इलाके में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे । इसके लिए सभी प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए पास निर्गत किए जायेंगे। बगैर पास के किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी ज्ञातब्य हो कि इस लोक सभा चुनाव में 13 प्रत्यासीयो का भाग्य का फैसला होगा।







Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.