गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई में करीब 115 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने पांच तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कंटेनर में बने बॉक्स से जब्त की गई शराब
दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बलथरी के रास्ते शराब की बड़ी खेप पार होने वाली है. जिसके आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न वाहनों को सर्च किया. सर्च के दौरान दिल्ली नंबर के कंटेनर को जब्त किया गया. जब्त किए गए कंटेनर की जब तलाशी ली गई, तो कंटेनर में बने बॉक्स से करीब 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. वहीं कंटेनर के साथ ड्राइवर समेत तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
हरियाणा से सहरसा ले जाया जा रहा था शराब
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि बरामद शराब हरियाणा से सहरसा ले जाया जा रहा था. इसी बीच सर्च के दौरान एक डस्टर कार को भी जब्त किया गया है. डस्टर कार से 65 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर ने बताया कि रोहतक से मुजफ्फरपुर शराब की डिलीवरी करनी थी. डस्टर कार में सवार तस्करों में हरियाणा झज्जर के निवासी योगेश शर्मा, गिरि बोहरा और नवीन कुमार शामिल हैं. फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत पांचो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.