गोपालगंज: शहर में जाम की स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. शहर के विभिन्न मार्ग में सदर सीओ विजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान करीब 100 से अधिक दुकानों और सड़क पर लगे ठेला दुकानों को हटाया गया.
दुकानों को हटाने का अभियान शुरू
शहर में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़कों पर लगाए गए दुकानों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. सदर सीओ विजय कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और नगर थाना की पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर में घूम-घूम कर अतिक्रमण किए गए जगह को खाली कराया और शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की हिदायत दी.
दंड वसूलने की चेतावनी
अतिक्रमण करते पाए जाने पर आर्थिक दंड वसूलने की भी चेतावनी दी गई है. वहीं शहर की सड़कों पर मोटरसाइकिल लगाने वालों की भी बाइक जब्त की गई. दुकानों के सामने लगाए गए छप्पर और ठेले को उठा कर नगर परिषद कार्यालय लेकर चले गए. जिससे शहर में हड़कंप मच गया.
शहर में जाम की समस्या
शहर के सड़कों पर दुकादारों ने अवैध कब्जा कर रखा है. जिससे प्रतिदिन शहर जाम से जूझता रहता है. जाम से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दुकानदारों को कई बार सड़क खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. लेकिन हालात नहीं बदले. अतिक्रमण हटाने के लिए दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर और कई मजदूर लगाए गए थे.