गोपालगंज: इंसानों पर निर्भर रहने वाले बेजुबानों पर भी लॉक डाउन का असर पड़ा है. जिसके कारण उन्हें खाने पीने की समस्या हो रही है. वहीं सड़कों पर रहने वाले जानवर भूखे न रहे, इसको लेकर जिले के कुछ लोग इनकी मदद कर रहे हैं.
दो बार देते हैं खाना
जिले के पशु चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा लॉक डाउन के बाद प्रतिदिन बेसहारा पशुओं को दिन में दो बार भोजन और पानी देते हैं. डॉ.मनोज कुमार सिन्हा कुत्तों और बंदरो को बिस्किट, चावल, दाल, ब्रेड और दूध खिलाते है. साथ ही साढ़ को चारा और भूसा खिलाते हैं. इनके किए गए कार्य को देखकर आस-पास के लोग इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
लोगों को हो रही परेशानी
लॉक डाउन की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में कुछ समाजसेवी और स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बता दें कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन किया है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आदेश दिया गया है. ताकि इस बीमारी से बचा जा सके.