गोपालगंज: लॉक डाउन के अवधि बढ़ने के बाद मंगलवार को डीएम का तेवर वाहन चालकों के प्रति काफी कड़ा रहा. इस दौरान डीएम अरशद अजीज ने सड़क पर वाहनों की जांच की. उन्होंने वाहनों के आवागमन को देख कर सदर एसडीओ और डीएसपी को सख्त निर्देश दिया कि एक भी वाहन सड़क पर नहीं चलनी चाहिए.
जो भी लोग दवा लेने या सब्जी लेने या किसी भी काम के लिए जाएंगे, वो पैदल जाएंगे. साथ ही सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को और वह भी एसडीओ के परमिशन के बाद चलने का आदेश दिया जाएगा.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
डीएम अरशद अजीज ने कहा कि दो पहिया वाहन पर सिर्फ एक आदमी चलेगा. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लॉक डाउन का उल्लंघन होता है, तो कार्रवाई संभव है. साथ ही उन्होंने बताया कि बिना परमिशन के वाहनों पर दुकानों का पोस्टर लगाकर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
चालकों को कराया गया उठक-बैठक
डीएम ने इस दौरान कई बिना परमिशन के वाहन चालकों को उठक-बैठक भी करवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यक दुकानों के खुलने की समय सीमा एक घंटे बढ़ाई गई है. शाम छह बजे के बाद अगर कोई दुकान खुली मिलेगी, तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.