गोपालगंज: मांझा प्रखंड के भोजपुरवा गांव में बिजली का पोल लगाने को लेकर विभाग के कर्मियों और ग्रामीणों में विवाद हो गया. दोनों ओर से बढ़ते विवाद को देखते हुए जिलाधिकारी, एमएलसी और एमएलए घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को सुलझाया. साथ ही मामले की जांच के बाद ही आगे कार्य बढ़ाने का आदेश दिया.
बता दें कि भोजपुरवां गांव में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से बिजली का खंभा लगाया जा रहा है. इससे किसानों को जमीन का काफी नुकसान हो रहा था. जमीन का नुकसान होते देख किसानों ने कंपनी के कर्मचारियों को दूसरे रास्ते पर पोल लगाने का आग्रह किया.
लेकिन कंपनी के अधिकारी इसके लिए तैयार नहीं हुए. इसी बात को लेकर ग्रामीणों और बिजली विभाग के कर्मचारियों से विवाद हो गया.
'बिना सर्वे या मैप के ही हो रहा था कार्य'
किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी बिना सर्वे या मैप के ही बिजली का पोल खेतों में लगा रहे हैं. इससे काफी जमीन बर्बाद हो रही है. इसी वजह से ग्रामीणों ने विरोध करते हुए काम को रोक दिया.
बुलाई गई जांच टीम
मौके पर पहुंचे डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि तत्काल विवाद को सुलझा लिया गया है. दोनों पक्षों को समझा दिया गया है. अब पटना से जांच टीम बुलाई जाएगी. सर्वे होने और मैप बनने के बाद ही आगे कार्य किया जाएगा.