ETV Bharat / state

गोपालगंज में 5 लोगों की संदिग्ध मौत, बोले डीएम- 'अफवाहों पर ना दें ध्यान' - गोपालगंज में 5 लोगों की संदिग्ध मौत

5 People Died In Gopalganj: गोपालगंज में पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत मामले में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस रिलीज जारी किया है. इसमें बताया गया है कि बीमारी समेत अन्य कारणों से पांचों की मौत हुई है. साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गई है.

गोपालगंज में 5 लोगों की संदिग्ध मौत
गोपालगंज में 5 लोगों की संदिग्ध मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 7:58 PM IST

देखें वीडियो

गोपालगंज: बिहार में कुछ दिनों पहले ही सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई थी. हालांकि प्रशासन की ओर से तीन मौत की पुष्टि की गई थी. ऐसे में गोपालगंज में 72 घंटे में पांच लोगों की संदिग्ध मौत को लेकर हलचल मच गई. वहीं पुलिस का कहना है कि भ्रामक बातों से दूर रहें. मामले की जांच की जा रही है.

गोपालगंज में पांच लोगों की मौत: मृतकों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी स्व० हरिचरण साह के 50 वर्षीय बेटे सिकंदर साह, बहरामपुर गांव निवासी भागन राम के 55 वर्षीय बेटे सुरेश राम, सुरेन्द्र राम के 30 वर्षीय बेटा टिंकू राम, बामो गांव निवासी रामानंद शर्मा के 25 वर्षीय बेटे रोहित शर्मा और बैकुंठपुर गांव निवासी स्व. जोधा राय के 65 वर्षीय बेटे झगरू राय शामिल हैं.

जिलाधिकारी ने जारी किया प्रेस रिलिज: दरअसल इस संदर्भ में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस रिलीज जारी किया है. जारी किए गए रिलीज में उन्होंने कहा है कि बैकुंठपुर थाना अंतर्गत विभिन्न तिथियों पर लोगों की मौत हुई है. SDM/SDPO के द्वारा पांचों मृत्यु से संबंधित विस्तृत जांच पड़ताल की गई.

  • दिनांक 20.11.2023 को अभी अभी विभिन्न सोशल मीडिया एवं सूत्रों के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है कि बैकुंठपुर प्रखंड के गाँव बहरामपुर पकहा में पांच लोगों की मृत्यु जहरीली शराब पीने कारण हो गई है, परंतु जिला प्रशासन इसका खंडन करता है।@IPRD_Bihar @nawal_ias @GopalganjPolice pic.twitter.com/nIME3gHaYY

    — District Gopalganj (@Dist_Gopalganj) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मृतक के परिजन का बयान: मृतक टिंकू राम के भाई और मृतक सुरेश राम के भतीजा तेजस कुमार ने बताया कि 17 तारीख की शाम को सुनील राम की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. आंख से दिखाई देना बंद हो गया था. फिर दिघवा दुबौली लेकर गए वहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया. गोरखपुर में इलाज कराया गया और फिर वापस लेकर घर आ गए.

"फिर टिंकू राम की तबीयत खराब हो गई, जिसे गोरखपुर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद सुरेश राम की तबियत बिगड़ी और उन्हे डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया, जहां उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक टिंकू और सुरेश चाचा भतीजा हैं."- तेजश कुमार, मृतक के परिजन

एक ही गांव का नहीं मामला: लोकल आसूचना संकलन के अतिरिक्त परिजनों, पीड़ितों के बयान और इलाज करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ की गई. ये एक ही गांव का मामला नहीं है बल्कि 4 अलग-अलग गांव का मामला है. सभी गांव सिरसा, बामो, बैकुंठपुर और बहरामपुर एक दूसरे से करीब 3-4km की दूरी पर हैं.

18 नवंबर को दो मृत्यु रिपोर्ट हुई: जानकारी के अनुसार एक की मृत्यु संभवतः जहर खाने से हुई (रोहित शर्मा, उम्र 25, पिता रामानंद शर्मा, गांव बामो) और दूसरे मृत वृद्ध व्यक्ति ( झगरू रॉय, उम्र 65 वर्ष, पिता स्वर्गीय जोधा रॉय, गांव बैकुंठपुर) की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है.

19 नवंबर को दो मौत: एक की मौत (सुरेश राम, उम्र 55, पिता भगन राम, गांव बहरामपुर) फूड प्वाइजनिंग से हुई है (डॉक्टर स्लिप), पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट शेयर की जायेगी. वहीं दूसरे मृत व्यक्ति (सिकंदर शाह, उम्र 50, पिता स्वर्गीय हरिचरण शाह, गांव सिरसा) गंभीर दमा के मरीज थे. स्थानीय डॉक्टर से इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में मृत्यु हुई है. दोनों अलग- अलग गांव सिरसा और बहरामपुर के निवासी थे.

20 नवंबर को एक मौत: मृत व्यक्ति (टिंकू राम, उम्र 30, पिता सुरेंद्र राम, गांव बहरामपुर) नासिक में रहते थे, पूर्व से बीमार थे, पटना रेफर हुए थे. पटना में तीन दिन इलाज चला. इलाज के क्रम में आज मृत्यु हुई है. परिजनों के आग्रह पर शव को Postmortem के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चलेगा.

'शराब के सेवन से नहीं हुई किसी की मौत': साथ ही पुलिस प्रशासन ने आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो तत्काल सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं और सूचित करें. वहीं जिला प्रशासन ने प्रेस नोट जारी करते हुए सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम पर चल रहे सभी अफवाह का कठोर रूप से खंडन किया है.

लोगों से अपील: प्रेस नोट में कहा गया है कि गलत सूचना प्रसारित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किन्हीं को स्वास्थ्य संबंधित शिकायत है तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज कर सकते हैं और हमें सूचित कर सकते हैं. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज की समुचित व्यवस्था है.

अफवाहों पर ना दें ध्यान: साथ ही प्रशासन ने पांचों की मौत का कारण शराब के सेवन को मानने से इंकार किया है. प्रेस नोट में कहा गया है कि मृत्यु के कारण शराब का सेवन नहीं पाया गया है. अतः अफवाह में भरोसा ना करें.

पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी ने कुछ इस अंदाज में समझाया शराबबंदी का नया कानून, बोले- इससे और बढ़ेगी अराजकता

देखें वीडियो

गोपालगंज: बिहार में कुछ दिनों पहले ही सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई थी. हालांकि प्रशासन की ओर से तीन मौत की पुष्टि की गई थी. ऐसे में गोपालगंज में 72 घंटे में पांच लोगों की संदिग्ध मौत को लेकर हलचल मच गई. वहीं पुलिस का कहना है कि भ्रामक बातों से दूर रहें. मामले की जांच की जा रही है.

गोपालगंज में पांच लोगों की मौत: मृतकों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी स्व० हरिचरण साह के 50 वर्षीय बेटे सिकंदर साह, बहरामपुर गांव निवासी भागन राम के 55 वर्षीय बेटे सुरेश राम, सुरेन्द्र राम के 30 वर्षीय बेटा टिंकू राम, बामो गांव निवासी रामानंद शर्मा के 25 वर्षीय बेटे रोहित शर्मा और बैकुंठपुर गांव निवासी स्व. जोधा राय के 65 वर्षीय बेटे झगरू राय शामिल हैं.

जिलाधिकारी ने जारी किया प्रेस रिलिज: दरअसल इस संदर्भ में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस रिलीज जारी किया है. जारी किए गए रिलीज में उन्होंने कहा है कि बैकुंठपुर थाना अंतर्गत विभिन्न तिथियों पर लोगों की मौत हुई है. SDM/SDPO के द्वारा पांचों मृत्यु से संबंधित विस्तृत जांच पड़ताल की गई.

  • दिनांक 20.11.2023 को अभी अभी विभिन्न सोशल मीडिया एवं सूत्रों के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है कि बैकुंठपुर प्रखंड के गाँव बहरामपुर पकहा में पांच लोगों की मृत्यु जहरीली शराब पीने कारण हो गई है, परंतु जिला प्रशासन इसका खंडन करता है।@IPRD_Bihar @nawal_ias @GopalganjPolice pic.twitter.com/nIME3gHaYY

    — District Gopalganj (@Dist_Gopalganj) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मृतक के परिजन का बयान: मृतक टिंकू राम के भाई और मृतक सुरेश राम के भतीजा तेजस कुमार ने बताया कि 17 तारीख की शाम को सुनील राम की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. आंख से दिखाई देना बंद हो गया था. फिर दिघवा दुबौली लेकर गए वहां से गोरखपुर रेफर कर दिया गया. गोरखपुर में इलाज कराया गया और फिर वापस लेकर घर आ गए.

"फिर टिंकू राम की तबीयत खराब हो गई, जिसे गोरखपुर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद सुरेश राम की तबियत बिगड़ी और उन्हे डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया, जहां उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक टिंकू और सुरेश चाचा भतीजा हैं."- तेजश कुमार, मृतक के परिजन

एक ही गांव का नहीं मामला: लोकल आसूचना संकलन के अतिरिक्त परिजनों, पीड़ितों के बयान और इलाज करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ की गई. ये एक ही गांव का मामला नहीं है बल्कि 4 अलग-अलग गांव का मामला है. सभी गांव सिरसा, बामो, बैकुंठपुर और बहरामपुर एक दूसरे से करीब 3-4km की दूरी पर हैं.

18 नवंबर को दो मृत्यु रिपोर्ट हुई: जानकारी के अनुसार एक की मृत्यु संभवतः जहर खाने से हुई (रोहित शर्मा, उम्र 25, पिता रामानंद शर्मा, गांव बामो) और दूसरे मृत वृद्ध व्यक्ति ( झगरू रॉय, उम्र 65 वर्ष, पिता स्वर्गीय जोधा रॉय, गांव बैकुंठपुर) की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है.

19 नवंबर को दो मौत: एक की मौत (सुरेश राम, उम्र 55, पिता भगन राम, गांव बहरामपुर) फूड प्वाइजनिंग से हुई है (डॉक्टर स्लिप), पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट शेयर की जायेगी. वहीं दूसरे मृत व्यक्ति (सिकंदर शाह, उम्र 50, पिता स्वर्गीय हरिचरण शाह, गांव सिरसा) गंभीर दमा के मरीज थे. स्थानीय डॉक्टर से इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में मृत्यु हुई है. दोनों अलग- अलग गांव सिरसा और बहरामपुर के निवासी थे.

20 नवंबर को एक मौत: मृत व्यक्ति (टिंकू राम, उम्र 30, पिता सुरेंद्र राम, गांव बहरामपुर) नासिक में रहते थे, पूर्व से बीमार थे, पटना रेफर हुए थे. पटना में तीन दिन इलाज चला. इलाज के क्रम में आज मृत्यु हुई है. परिजनों के आग्रह पर शव को Postmortem के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चलेगा.

'शराब के सेवन से नहीं हुई किसी की मौत': साथ ही पुलिस प्रशासन ने आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो तत्काल सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं और सूचित करें. वहीं जिला प्रशासन ने प्रेस नोट जारी करते हुए सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम पर चल रहे सभी अफवाह का कठोर रूप से खंडन किया है.

लोगों से अपील: प्रेस नोट में कहा गया है कि गलत सूचना प्रसारित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किन्हीं को स्वास्थ्य संबंधित शिकायत है तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज कर सकते हैं और हमें सूचित कर सकते हैं. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज की समुचित व्यवस्था है.

अफवाहों पर ना दें ध्यान: साथ ही प्रशासन ने पांचों की मौत का कारण शराब के सेवन को मानने से इंकार किया है. प्रेस नोट में कहा गया है कि मृत्यु के कारण शराब का सेवन नहीं पाया गया है. अतः अफवाह में भरोसा ना करें.

पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी ने कुछ इस अंदाज में समझाया शराबबंदी का नया कानून, बोले- इससे और बढ़ेगी अराजकता

Last Updated : Nov 20, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.