गोपालगंज: डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सरकारी स्कूल की व्यवस्था को सुधारने के लिए कई अहम निर्णय लिए. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्वच्छता और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कई निर्णय लिए गए हैं. जिसे हर हाल में पालन करना होगा. जिले की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम ने चिंता जताते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्थाओ में सुधार की जरूरत है.
"इस बदहाल शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं. विद्यालय से बिना अवकाश स्वीकृत हुए शिक्षक कहीं नहीं जाएंगे. विद्यालयों में खाली जगह पर वाटिका बनवा कर उसमें सब्जी आदि का उत्पादन कर उसे मिड डे मील के उपयोग में लाए जाने, स्कूलों में पूर्व संचालित बाल संसद, मीना मंच को यथाशीघ्र एक्टिव करने, स्कूलों में स्थित गार्डन और उनके दीवारों पर वाल पेंटिंग कराने के साथ स्कूलों में स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा"- डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम
स्कूल मद से बैरिकेडिंग
डीएम ने कहा कि मिड डे मील के बाद अधिकांश बच्चे स्कूल से भाग जाते हैं. उसके लिए शिक्षक उनके अभिभावक के साथ बैठक कर उसका निदान निकालेंगे. जबकि सड़क किनारे स्थित स्कूलों में स्कूल मद से बैरिकेडिंग कर उसे बंद करेंगे.