गोपालगंज: जिले के सर्किट हाउस में महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि मनाई गई. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा भी की.
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
दरअसल पूरे देश मे आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. वहीं जिले के सर्किट हाउस में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने माल्यर्पण किया. उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि-
महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं. -डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन 100% सुरक्षित, चलाया जा रहा जागरूकता अभियान- प्रत्यय अमृत
गांधीवादी सोच वाले लोगों की जरुरत
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाया और वे इसी मार्ग पर चलते रहें. मौजूदा वक्त में ऐसे ही गांधीवादी सोच वाले लोगों की जरुरत है. उनका सोच था कि हर इंसान बराबर है और हर इंसान को इंसान के रूप में वे देखा करते थे. गांधी जी भेदभाव से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर चलने का काम किया करते थे.
लोगों ने लिया संकल्प
इस मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी गांधी के प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया.