ETV Bharat / state

मोबाइल को लेकर भाई बहन में हुआ विवाद, गुस्साए भाई ने खा लिया टीबी के 24 टैबलेट - brother sister dispute in gopalganj

गोपालगंज में एक युवक ने गुस्से में अपना मोबाइल तोड़ दिया. मोबाइल तोड़ने के कुछ दिनों बाद युवक को मोबाइल की जरुरत महसूस होने लगी. युवक के पास नया फोन लेने के पैसे नहीं थे. लिहाजा उसने अपनी बहन (brother sister dispute in gopalganj) का फोन लेकर इस्तेमाल करना शुरु कर दिया. जिसके बाद बहन ने इसका विरोध किया. पढ़ें पूरी मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 1:14 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक य़ुवक के द्वारा अत्यधिक दवा सेवन (Drug overdose by a youth in Gopalganj) करने का मामला सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले का है. जहां भाई और बहन के बीच मोबाइल को लेकर विवाद (brother sister dispute in gopalganj) हुआ. जिसमें भाई ने गुस्से में आकर अत्यधिक दवा का सेवन कर लिया. बताया जा रहा है कि दवा के सेवन से युवक की स्थिति गंभीर हो गई है. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान मोहम्मद वसीम के पुत्र गुड्डू फिरोज के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल के लिए भाई से झगड़ी तो मां से मिली डांट, गुस्से में आकर लड़की ने लगा ली फांसी

भाई बहन में मोबाइल को लेकर था झगड़ा: घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि युवक गुड्डू फिरोज पिछले कुछ दिन पहले गुस्से में आकर अपना मोबाइल तोड़ दिया था. लेकिन कुछ दिन बाद उसे मोबाइल की आवश्यकता पड़ने लगी. युवक के पास उतने पैसे नही था कि वह दूसरा मोबाइल खरीद सके. लिहाजा उसने अपनी बहन (Dispute between brother and sister) का मोबाइल ले लिया और खुद उपयोग करने लगा.

बहन ने मोबाइल लेने का किया विरोध: भाई के द्वारा मोबाइल ले लेने के बाद बहन जब भी उससे मोबाइल मांगती तो वो उसे मोबाइल नहीं देता था. जिसके कारण बहन हमेशा उसका विरोध करती थी. बहन का आरोप है कि उसका भाई दिन भर मोबाइल पर गेम खेलकर फोन की बैटरी खत्म कर देता है. बहन ने मां से भी इस बात की शिकायत कि जिससे आहत युवक ने एक साथ टीबी के 24 दवा की गोली खाकर खुदखुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक की हालत गंभीर है. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में बहन ने भाई को अगवा करके की हत्या, फिर शव को नदी के किनारे दफनाया

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक य़ुवक के द्वारा अत्यधिक दवा सेवन (Drug overdose by a youth in Gopalganj) करने का मामला सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले का है. जहां भाई और बहन के बीच मोबाइल को लेकर विवाद (brother sister dispute in gopalganj) हुआ. जिसमें भाई ने गुस्से में आकर अत्यधिक दवा का सेवन कर लिया. बताया जा रहा है कि दवा के सेवन से युवक की स्थिति गंभीर हो गई है. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान मोहम्मद वसीम के पुत्र गुड्डू फिरोज के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल के लिए भाई से झगड़ी तो मां से मिली डांट, गुस्से में आकर लड़की ने लगा ली फांसी

भाई बहन में मोबाइल को लेकर था झगड़ा: घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि युवक गुड्डू फिरोज पिछले कुछ दिन पहले गुस्से में आकर अपना मोबाइल तोड़ दिया था. लेकिन कुछ दिन बाद उसे मोबाइल की आवश्यकता पड़ने लगी. युवक के पास उतने पैसे नही था कि वह दूसरा मोबाइल खरीद सके. लिहाजा उसने अपनी बहन (Dispute between brother and sister) का मोबाइल ले लिया और खुद उपयोग करने लगा.

बहन ने मोबाइल लेने का किया विरोध: भाई के द्वारा मोबाइल ले लेने के बाद बहन जब भी उससे मोबाइल मांगती तो वो उसे मोबाइल नहीं देता था. जिसके कारण बहन हमेशा उसका विरोध करती थी. बहन का आरोप है कि उसका भाई दिन भर मोबाइल पर गेम खेलकर फोन की बैटरी खत्म कर देता है. बहन ने मां से भी इस बात की शिकायत कि जिससे आहत युवक ने एक साथ टीबी के 24 दवा की गोली खाकर खुदखुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक की हालत गंभीर है. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में बहन ने भाई को अगवा करके की हत्या, फिर शव को नदी के किनारे दफनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.