ETV Bharat / state

गोपालगंज के मुकेश का IPL में दिखेगा जलवा, दिल्ली कैपिटल ने 5.5 करोड़ में खरीदा - ईटीवी भारत न्यूज

तेज गेंदबाद मुकेश को (Fast bowling Mukesh) आईपीएल के दिल्ली कैपिटल ने 5 करोड़ 50 लाख में खरीदा है. मुकेश बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड स्थित काकड़ कुंड गांव के मूल निवासी है. आईपीएल में चयन के बाद परिजनों व ग्रामीणों में खुशी दौड़ गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

तेज गेंदबाद मुकेश
तेज गेंदबाद मुकेश
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:03 PM IST

गोपालगंज: गोपालगंज के लाल तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आईपीएल (Mukesh Kumar Crorepati in IPL auction) नीलामी में करोड़पति बन गए. उन्हें शुक्रवार को कोच्चि में आयोजित नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुकेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली ने साढ़े 27 गुना कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है. परिजनों व ग्रामीणों के बीच एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई है। यहां घर पर भी लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.

काश आज पापा जिंदा होते'.. टीम इंडिया में चुने जाने पर भावुक हुआ बिहार का लाल

परिजनों व ग्रामीणों में हर्ष: काकड़कुंड के रहनेवाले मुकेश कुमार का आईपीएल में सेलेक्शन होने के बाद मिल रही लगातार उपलब्धियों के बाद परिजनों व ग्रामीणों के बीच एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई है. यहां घर पर भी लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। मुकेश कुमार सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहने वाले है. गोपालगंज का यह गांव कभी गुमनामी में था. लेकिन मुकेश के सफलता के बाद अब हर लोगो के जुबां पर काकड़कुंड का नाम सुनने को मिल रहा है.

छह भाई बहनों में सबसे छोटे हैं मुकेश : मुकेश अपने घर में सबसे छोटे बेटे हैं. उनसे बड़ी चार बहने हैं. उनके पिता एक ड्राइवर थे, लेकिन किसी तरह उन्होंने अपनी तीन बेटियों की शादी कर थी. ऐसे में वह मुकेश को वह सब नहीं दे पा रहे थे, जो एक क्रिकेटर के लिए जरूरी होता है. पिछले साल उनके पिता के निधन के बाद मुकेश ने अपनी चौथी बहन की भी शादी कराई.

कोच रानादेब बोस ने प्रतिभा को पहचाना : मुकेश कोलकाता में प्राइवेट क्लबों के लिए खेलने गए. इस दौरान एक मैच खेलकर 500 रुपये कमा लेते थे. 2014 में बंगाल क्रिकेट संघ के ट्रायल में हिस्सा लिया. कोच रानादेब बोस ने उनकी प्रतिभा को पहचाना. रानादेब बोस के कहने पर ही उन्हें ईडन गॉर्डन्स के एक कमरे में रहने की जगह भी मिल गई.

गोपालगंज: गोपालगंज के लाल तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आईपीएल (Mukesh Kumar Crorepati in IPL auction) नीलामी में करोड़पति बन गए. उन्हें शुक्रवार को कोच्चि में आयोजित नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुकेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. उन्हें दिल्ली ने साढ़े 27 गुना कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है. परिजनों व ग्रामीणों के बीच एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई है। यहां घर पर भी लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.

काश आज पापा जिंदा होते'.. टीम इंडिया में चुने जाने पर भावुक हुआ बिहार का लाल

परिजनों व ग्रामीणों में हर्ष: काकड़कुंड के रहनेवाले मुकेश कुमार का आईपीएल में सेलेक्शन होने के बाद मिल रही लगातार उपलब्धियों के बाद परिजनों व ग्रामीणों के बीच एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई है. यहां घर पर भी लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। मुकेश कुमार सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहने वाले है. गोपालगंज का यह गांव कभी गुमनामी में था. लेकिन मुकेश के सफलता के बाद अब हर लोगो के जुबां पर काकड़कुंड का नाम सुनने को मिल रहा है.

छह भाई बहनों में सबसे छोटे हैं मुकेश : मुकेश अपने घर में सबसे छोटे बेटे हैं. उनसे बड़ी चार बहने हैं. उनके पिता एक ड्राइवर थे, लेकिन किसी तरह उन्होंने अपनी तीन बेटियों की शादी कर थी. ऐसे में वह मुकेश को वह सब नहीं दे पा रहे थे, जो एक क्रिकेटर के लिए जरूरी होता है. पिछले साल उनके पिता के निधन के बाद मुकेश ने अपनी चौथी बहन की भी शादी कराई.

कोच रानादेब बोस ने प्रतिभा को पहचाना : मुकेश कोलकाता में प्राइवेट क्लबों के लिए खेलने गए. इस दौरान एक मैच खेलकर 500 रुपये कमा लेते थे. 2014 में बंगाल क्रिकेट संघ के ट्रायल में हिस्सा लिया. कोच रानादेब बोस ने उनकी प्रतिभा को पहचाना. रानादेब बोस के कहने पर ही उन्हें ईडन गॉर्डन्स के एक कमरे में रहने की जगह भी मिल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.