ETV Bharat / state

दो सगी बहनों से शादी करना अक्षय के लिए बना काल, ससुराल में फंदे से झूलता हुआ मिला शव - दो सगी बहनों से शादी

गोपालगंज के जादोपुर में युवक का शव ससुराल में फंदे से लटकता (Youth Commits Suicide in Gopalganj) मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है.

Youth Commits Suicide by Hanging in Gopalganj
ससुराल में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 9:53 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. इस मामले में परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर अवध नगर गांव की है.

ये भी पढ़ें- कटिहार में पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा को अपराधियों ने मारी गोली

मृत युवक यूपी के कुशीनगर जिले के अहिरौली दान के रहने वाले जयनारायण साह के पुत्र अक्षय लाल साह था. बताया जाता है कि मृतक विदेश में रहता था. वह तीन दिन पहले ससुराल आया था. मृतक अक्षय लाल ने दो सगी बहनों से शादी की थी. पहली शादी 10 साल और दूसरी शादी चार साल पहले हुई थी. बताया जाता है कि दोनों बहनें आपस में लड़ती थी, जिससे वह काफी परेशान रहता था.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उसकी दोनों पत्नियां आपस में किसी बात को लड़ रही थी. इस दौरान उसने एक कमरे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची यादोपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

वहीं, मृत युवक के परिजनों ने कहा कि जिस स्थिति में वह फांसी लगाने की बात कही जा रही है, उस स्थिति में आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करके फांसी पर लटका दिया गया लग रहा है.

इस पूरे मामले में यादोपुर थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या का मामला नहीं प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे चिराग पासवान, बोले एक्सपर्ट- 'नहीं होगा कुछ भी हासिल'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. इस मामले में परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर अवध नगर गांव की है.

ये भी पढ़ें- कटिहार में पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा को अपराधियों ने मारी गोली

मृत युवक यूपी के कुशीनगर जिले के अहिरौली दान के रहने वाले जयनारायण साह के पुत्र अक्षय लाल साह था. बताया जाता है कि मृतक विदेश में रहता था. वह तीन दिन पहले ससुराल आया था. मृतक अक्षय लाल ने दो सगी बहनों से शादी की थी. पहली शादी 10 साल और दूसरी शादी चार साल पहले हुई थी. बताया जाता है कि दोनों बहनें आपस में लड़ती थी, जिससे वह काफी परेशान रहता था.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उसकी दोनों पत्नियां आपस में किसी बात को लड़ रही थी. इस दौरान उसने एक कमरे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची यादोपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

वहीं, मृत युवक के परिजनों ने कहा कि जिस स्थिति में वह फांसी लगाने की बात कही जा रही है, उस स्थिति में आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करके फांसी पर लटका दिया गया लग रहा है.

इस पूरे मामले में यादोपुर थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या का मामला नहीं प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे चिराग पासवान, बोले एक्सपर्ट- 'नहीं होगा कुछ भी हासिल'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 23, 2021, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.