ETV Bharat / state

गोपालगंज में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद रुपए से भरा बैग लेकर अपराधी फरार

गोपालगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद (Criem in Gopalganj) हैं. ताजा घटना में अज्ञात बदमाशों ने बैंक से पैसे निकाल कर सीएसपी केंद्र जा रहे संचालक को गोली मारकर रुपए से भरा बैग लूट लिए. सीएसपी संचालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

CSP संचालक की गोली मारकर हत्या
CSP संचालक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 8:07 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सीएसपी संचालक की बदमाशों ने हत्या (CSP Operator Murder in Gopalganj) कर दी. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र पकड़ी मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक की गोली मार हत्या कर दी साथ ही उसके पास रखे बैग में रुपया भी लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में मुखिया पति की रिहाई को लेकर बवाल, 85 लाख गबन के आरोप में हुई है गिरफ्तारी

गोपालगंज में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार सिंह के पुत्र राम नारायण सिंह पिछले 7 वर्षों से राजापट्टी के पास सीएसपी चलाते थे. रोज की तरह शुक्रवार को भी वो बाइक पर सवार होकर दिघवा दुबौली स्थिति एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर अपने सीएसपी केंद्र पर जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही वे पकड़ी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनके पास रखे बैग को छीनने की कोशिश की, इसका जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

गोलीबारी में एक गोली उनके पेट मे लगी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मौके से बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक के पास कितने पैसे थे और हमलावर कितने संख्या में थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़े थे. उनके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं.

'बदमाशों द्वारा सुनसान इलाका देख कर पैसे छीनने की कोशिश की गई थी जिसका विरोध करने पर गोली मारी गई है. उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जयेगा.' - धनंजय कुमार, थाना प्रभारी, बैकुंठपुर

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में बच्चों के मामूली विवाद में हिंसा, परिजनों के बीच चाकूबाजी में तीन जख्मी

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सीएसपी संचालक की बदमाशों ने हत्या (CSP Operator Murder in Gopalganj) कर दी. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र पकड़ी मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक की गोली मार हत्या कर दी साथ ही उसके पास रखे बैग में रुपया भी लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में मुखिया पति की रिहाई को लेकर बवाल, 85 लाख गबन के आरोप में हुई है गिरफ्तारी

गोपालगंज में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार सिंह के पुत्र राम नारायण सिंह पिछले 7 वर्षों से राजापट्टी के पास सीएसपी चलाते थे. रोज की तरह शुक्रवार को भी वो बाइक पर सवार होकर दिघवा दुबौली स्थिति एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर अपने सीएसपी केंद्र पर जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही वे पकड़ी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनके पास रखे बैग को छीनने की कोशिश की, इसका जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

गोलीबारी में एक गोली उनके पेट मे लगी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मौके से बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक के पास कितने पैसे थे और हमलावर कितने संख्या में थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़े थे. उनके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं.

'बदमाशों द्वारा सुनसान इलाका देख कर पैसे छीनने की कोशिश की गई थी जिसका विरोध करने पर गोली मारी गई है. उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जयेगा.' - धनंजय कुमार, थाना प्रभारी, बैकुंठपुर

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में बच्चों के मामूली विवाद में हिंसा, परिजनों के बीच चाकूबाजी में तीन जख्मी

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 11, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.