गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हत्या (Murder in Gopalganj) का मामला सामने आया है. छोटे भाई ने बड़े भाई की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. घटना जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव की बताई जा रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः Watch Video: उधार नहीं देने पर शराबियों ने मचाया तांडव, पान दुकानदार को लात घूंसों से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना
6 दिन पूर्व पिता की मौतः मृतक की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र पांडेय का 37 वर्षीय बेटे अश्वनी पांडेय के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अश्वनी पांडेय के पिता की मौत 6 दिन पूर्व हुई थी. पिता की मौत के खबर सुनकर अपने घर पहुंचा था. सातवें दिन अपने घर के दरवाजे पर स्थित चौकी पर बैठ कर श्राद्धकर्म में होने वाले खर्च का लिस्ट तैयार कर रहा था.
गोपालगंज में कुदाल से काटकर हत्याः इसी दौरान मृतक अश्विनी पांडेय का छोटा भाई आदित्य ऊर्फ बिट्टू पांडेय अपने हाथ में लिए कुदाल से हमला कर दिया. सिर में गंभीर जख्म हो जाने के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर आरोपी भाई फरार हो गया. परिजनों ने जख्मी अश्विनी पांडेय को तत्काल इलाज के लिए देवरिया सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से गोरखपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पिता को भी धक्का दिया था छोटेः मृतक की पत्नी दीपा पांडेय ने अपने देवर आदित्य पांडेय पर पति की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने हत्यारे को खोजबीन करने के बाद गांव के पश्चिम उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छिपे सीढ़ी के गेट के नीचे से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार आदित्य पांडेय एक सप्ताह पूर्व अपने पिता से संपत्ति की मांग को लेकर झगड़ा किया था. गला दबाकर धक्का दिया था. जिसमें विरेंद्र पांडेय की दीवाल से टकराने से मौत हो गई थी.
पिता और भाई दोनों को मार डालाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि परिजनों तथा गांव वालों ने इस रहस्य को उजागर नहीं होने दिया और शव को दाह संस्कार कर दिया. पिता की मौत की घटना सुनकर बड़ा बेटा अश्वनी पांडेय परिवार सहित घर पहुंचा तथा बड़ा पुत्र होने के नाते पिता का श्राद्ध कर्म के पूर्व क्रिया में लग गया था. इसी दौरान छोटे ने इस घटना को अंजाम दिया. बड़े भाई की भी हत्या कर दी. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई पुलिस अधिकारी का बयान नहीं आया है.