ETV Bharat / state

Gopalganj News : हत्या मामले में दारोगा और जमादार गिरफ्तार, CBI की टीम ने पूछताछ के बाद दबोचा - Police accused of murder

गोपालगंज के कुचायकोट थाना में तैनात दारोगा सुमन मिश्रा व जादोपुर थाना में तैनात जमादार प्रदीप को सीबीआई की टीम गिरफ्तार (Two police officer arrested in murder case ) किया गया है. इन दोनों पर गिरफ्तार आरोपी की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

हत्या के मामले में दो पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
हत्या के मामले में दो पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 11:08 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज के कटैया थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष और वर्तमान में कुचायकोट थाना में तैनात दारोगा सुमन मिश्रा और जादोपुर थाना में तैनात जमादार प्रदीप को सीबीआई की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को एक आरोपी की हाजत से हत्या कर शव को गायब कर देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिस आरोपी की हत्या कर शव गायब करने का इन दोनों के ऊपर आरोप लगा उस मामले के आईओ जमादार प्रदीप ही थे.

ये भी पढ़ें : Gopalganj Crime: प्रेमी निकला प्रिया किन्नर का कातिल, प्रेम संबंध तोड़ने से नाराज होकर ली थी जान.. आरोपी गिरफ्तार

2021 में हत्या मामले में की थी गिरफ्तारी : जिले के कटैया थाना क्षेत्र के बेइली दसौधी गांव में हुई 28 मई 2021 को आनंद शर्मा हत्याकांड के तीन नामजद आरोपियों को स्थानीय थाने की पुलिस ने सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया था. 7 जून 2021 को मुख्य आरोपी राजनाथ शर्मा पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को फरार बताते हुए एक और प्राथमिकी उसके खिलाफ दर्ज कर दी थी. इस फरार आरोपी राजनाथ शर्मा की पत्नी ने हाईकोर्ट में पति की हत्या कार शव गायब करने का आरोप पुलिस पर लगाया था.

हाजत से गायब आरोपी की हत्या का लगा आरोप : सिवान जिले के गोरयाकोठी थाने के नोनिया टोली गांव के आरोपी राजनाथ शर्मा की पत्नी के आरोप पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की टीम मामले की जांच करने लगी. इसके साथ ही बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने पेशी के दौरान कटैया के तत्कालीन थाना प्रभारी सह कुचायकोट थाना में तैनात दारोगा सुमन मिश्रा व केस के अनुसंधान कर्ता व जादोपुर थाना में तैनात जमादार प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज के कटैया थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष और वर्तमान में कुचायकोट थाना में तैनात दारोगा सुमन मिश्रा और जादोपुर थाना में तैनात जमादार प्रदीप को सीबीआई की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को एक आरोपी की हाजत से हत्या कर शव को गायब कर देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिस आरोपी की हत्या कर शव गायब करने का इन दोनों के ऊपर आरोप लगा उस मामले के आईओ जमादार प्रदीप ही थे.

ये भी पढ़ें : Gopalganj Crime: प्रेमी निकला प्रिया किन्नर का कातिल, प्रेम संबंध तोड़ने से नाराज होकर ली थी जान.. आरोपी गिरफ्तार

2021 में हत्या मामले में की थी गिरफ्तारी : जिले के कटैया थाना क्षेत्र के बेइली दसौधी गांव में हुई 28 मई 2021 को आनंद शर्मा हत्याकांड के तीन नामजद आरोपियों को स्थानीय थाने की पुलिस ने सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया था. 7 जून 2021 को मुख्य आरोपी राजनाथ शर्मा पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को फरार बताते हुए एक और प्राथमिकी उसके खिलाफ दर्ज कर दी थी. इस फरार आरोपी राजनाथ शर्मा की पत्नी ने हाईकोर्ट में पति की हत्या कार शव गायब करने का आरोप पुलिस पर लगाया था.

हाजत से गायब आरोपी की हत्या का लगा आरोप : सिवान जिले के गोरयाकोठी थाने के नोनिया टोली गांव के आरोपी राजनाथ शर्मा की पत्नी के आरोप पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की टीम मामले की जांच करने लगी. इसके साथ ही बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने पेशी के दौरान कटैया के तत्कालीन थाना प्रभारी सह कुचायकोट थाना में तैनात दारोगा सुमन मिश्रा व केस के अनुसंधान कर्ता व जादोपुर थाना में तैनात जमादार प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.