गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के रमजीता गांव के पास का है. जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली है. पुलिस ने शरीर में टेप से चिपका कर और बाइक की डिक्की में रखकर तस्करी के लिए जा रहे देसी शराब के टेट्रा पैक को बरामद किया है. फिलहाल उत्पाद विभाग के टीम ने दोनों शख्स के पास से बरामद शराब को जब्त करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
शरीर में टेप से चिपका रखीं थी शराब की बोतल : गिरफ्तार तस्करों की पहचान विश्वभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया फॉर्म गांव निवासी 40 वर्षीय मिथुन रावत और 50 वर्षीय चंद्रिका रावत के रूप में की गई. दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्करों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. आए दिन शराब तस्कर द्वारा नए-नए तरीके से तस्करी की जा रही है. जिसके कारण शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है.
गोपालगंज में दो शराब तस्कर गिरफ्तार : उत्पाद और पुलिस की टीम लगातार इन शराब तस्करों पर कार्यवाई करती रही. शराब तस्करों को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार यूपी से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है. दो तस्कर यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे थे तभी उन्हें पकड़ लिया गया है. बाइक के डिक्की में कुल 240 पीस शराब का टेट्रा पाक बरामद किया है. इस मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की वाहन जांच के दौरान दो शराब तस्कर को पकड़े गए हैं.
"तलाशी के दौरान युपी से आ रहे दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से 240 पीस देसी शराब बरामद हई है. दोनों शराब तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है."- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक