ETV Bharat / state

गोपालगंज में कबाड़ी दुकान में छापेमारी, चोरी की बाइक के पार्ट्स बरामद, दो गिरफ्तार - Bihar News

Raid In Gopalganj Scrap Shop: बिहार के गोपालगंज में कबाड़ी दुकान में छापेमारी में चोरी की बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में बाइक चोरी के खिलाफ छापेमारी
गोपालगंज में बाइक चोरी के खिलाफ छापेमारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 9:26 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बाइक चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के नगर थाना के बंजारी स्थित एक कबाड़ की दुकान में की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर चोरी के बाइक के पार्ट्स बरामद की है. साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कई जगह छापेमारीः पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है. उम्मीद है कि इसमें बड़ा खुलासा हो सकता है. इस कार्रवाई के बारे में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने जानकारी दी. बता दें कि आए दिन जिले में बाइक चोरी की घटना हो रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि बंजारी रोड स्थित एक कबाड़ दुकान चोरी की बाइक को रखा गया है, जिसके पार्ट्स को खोलकर बेचा जा रहा है.

पुलिस को कई सुराग मिलेः छापेमारी में खुलासा हुआ कि 8 बाइक के पार्ट्स को खोलकर बेचा जा रहा था. कुछ बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई से पुलिस को कई सुराग मिले हैं, जिससे बाइक चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जिले के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

"नगर थाने के बंजारी में एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी की गई है. जिसमें 7 से आठ चोरी की बाइक को काटकर फिर से बनाकर बेचा जा रहा था. कुछ बाइक बरामद हुई है. दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -प्रांजल कुमार, सदर एसडीपीओ, गोपालगंज

यह भी पढ़ेंः गोपालगंज में गन्ना का जूस बेचने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार, तरीका जान आप भी हो जायेंगे हैरान...

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बाइक चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के नगर थाना के बंजारी स्थित एक कबाड़ की दुकान में की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर चोरी के बाइक के पार्ट्स बरामद की है. साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कई जगह छापेमारीः पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है. उम्मीद है कि इसमें बड़ा खुलासा हो सकता है. इस कार्रवाई के बारे में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने जानकारी दी. बता दें कि आए दिन जिले में बाइक चोरी की घटना हो रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि बंजारी रोड स्थित एक कबाड़ दुकान चोरी की बाइक को रखा गया है, जिसके पार्ट्स को खोलकर बेचा जा रहा है.

पुलिस को कई सुराग मिलेः छापेमारी में खुलासा हुआ कि 8 बाइक के पार्ट्स को खोलकर बेचा जा रहा था. कुछ बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई से पुलिस को कई सुराग मिले हैं, जिससे बाइक चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जिले के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

"नगर थाने के बंजारी में एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी की गई है. जिसमें 7 से आठ चोरी की बाइक को काटकर फिर से बनाकर बेचा जा रहा था. कुछ बाइक बरामद हुई है. दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -प्रांजल कुमार, सदर एसडीपीओ, गोपालगंज

यह भी पढ़ेंः गोपालगंज में गन्ना का जूस बेचने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार, तरीका जान आप भी हो जायेंगे हैरान...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.