ETV Bharat / state

Gopalganj News : दिवाली की रात फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे - गोपालगंज में युवक गिरफ्तार

Youth Arrested In Gopalganj: गोपालगंज में पुलिस ने दिवाली की रात फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.

फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार
फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 5:21 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसड़ीला बाजार में पुलिस ने दिवाली की रात फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से हथियार बरामद किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्टल, चाकू, मोबाइल के साथ 21 हजार रुपए नगद बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को पुलिसिया पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

क्या है पूरी घटना: दरअसल घटना के संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि दिवाली की रात एक युवक द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी. इसकी सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक दीपक कुमार को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया.

"दीवाली की रात मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो चाकू, दो मोबाइल और 21 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार युवक के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है."- प्रांजल, सदर एसडीपीओ

अपराधियों के हौसले बुलंद: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. दिवाली जैसे त्योहार में, जहां बच्चे और बड़े घरों के बाहर खुशीयां मनाते हैं, पटाखे जलाते हैं. वहां उक्त युवक ने बेखौफ पुलिस को खुली चुनौती देते हुए फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. घटना से इलाके के लोग काफी डरे-सहमे हो गए थे. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया और फिर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पढ़ें: Gopalganj Crime: बाइक पर आए बदमाशों ने पूछा पवन फार्मा किधर है? पता चलते ही बरसाने लगे गोली, डॉक्टर जख्मी

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसड़ीला बाजार में पुलिस ने दिवाली की रात फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से हथियार बरामद किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्टल, चाकू, मोबाइल के साथ 21 हजार रुपए नगद बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को पुलिसिया पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

क्या है पूरी घटना: दरअसल घटना के संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि दिवाली की रात एक युवक द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी. इसकी सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक दीपक कुमार को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया.

"दीवाली की रात मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो चाकू, दो मोबाइल और 21 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार युवक के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है."- प्रांजल, सदर एसडीपीओ

अपराधियों के हौसले बुलंद: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. दिवाली जैसे त्योहार में, जहां बच्चे और बड़े घरों के बाहर खुशीयां मनाते हैं, पटाखे जलाते हैं. वहां उक्त युवक ने बेखौफ पुलिस को खुली चुनौती देते हुए फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. घटना से इलाके के लोग काफी डरे-सहमे हो गए थे. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया और फिर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पढ़ें: Gopalganj Crime: बाइक पर आए बदमाशों ने पूछा पवन फार्मा किधर है? पता चलते ही बरसाने लगे गोली, डॉक्टर जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.